बुरहानपुर बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रायकवार के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप

बीजेपी की बुरहानपुर महिला जिला मोर्चा अध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। पीड़ित युवती ने इस संबंध में पुलिस थाने पर आवेदन दिया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
BJP Mahila Morcha district
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : बीजेपी की बुरहानपुर महिला जिला मोर्चा अध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। पीड़ित युवती ने इस संबंध में पुलिस थाने पर आवेदन दिया है। साथ ही पीड़िता ने आरोपी पर मारपीट करने, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही लाखों रुपए ठगने तक के आरोप लगाए। युवती ने यह शिकायत लसूडिया थाने पर दी हुई थी लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो मामला बाहर आया। युवती ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

शिकायत में गंभीर आरोप

युवती ने शिकायत में कहा कि 13 मार्च 2023 को वतन ने प्रपोज किया था। तब कहा कि शादी करूंगा। कुछ दिन बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। फिर मुझे अपने साथ फ्लैट में रहने के लिए कहा। मैं घर वालों को झूठ बोलकर उसके साथ रहने लग गई। मेरे घरवालों को पता चला तो कहा कि शादी की बात करो। वतन ने अपनी मम्मी किरण रायकवार से बात की और वह शादी का रिश्ता लेकर भी आई। फिर पूछा दहेज में क्या दोगे।  उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के लिए तो बहुत बड़े घर के रिश्ते आ रहे हैं। मैं बुरहानपुर में महिला मोर्चा की अध्यक्ष हूं। नाक नहीं कटवा सकती हूं। फिर भी ठीक है। बाद में मम्मी ने कहा कि अभी एक साल शांति रखो कुंडली में दोष है एक साल तक शादी नहीं हो सकती। मैं मान गई बाद में वतन ने बुरहानपुर जाने कि बात कही, मैंने मना किया तो वह शराब पीकर मारपीट करने लगा, आए दिन पैसे मांगता और फिर फोटो वायरल करने की भी धमकी दी।

ये खबर भी पढ़ें...

बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके

एमपी बीजेपी के कॉल सेंटर ने दिल्ली में किए इतने लाख कॉल कि मिल गई आसान जीत

मेरी ज्वैलरी तक गिरवी रखवा दी

युवती ने कहा कि वतन ने एक लाख रुपए के लिए मेरी ज्वेलरी भी दुकान पर गिरवी रखवा दी। मेरी सारी सेविंग भी खत्म हो गई। मुझे कभी 20000, कभी 25000 कभी 5000 रुपए ले लिए। उसकी मांग पूरी करने मैंने अपने दोस्तों से भी उधार लिया। उसे मैंने करीब 7-8 लाख रुपए दे दिए। वह फिर घर चला गया। मार्च 2024 को जब मैं वापस शादी की बात की उसने मुझसे मारपीट की। उसकी मम्मी ने कहा कि कुंडली नहीं मिली है। मैं यह शादी नहीं होने दूंगी। उसकी मम्मी ने कहा कि मैं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हूं। अपने बेटे की शादी तुझ जैसी भिखारी लड़की से थोड़ी करूंगा।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 306 नर्स की नियुक्ति अवैध, HC में यह आया कारण

गैंग रेप केस में मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट से दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा

नेत्री बोलीं ब्लैकमेल कर रही है युवती

वहीं किरण रायकवार ने मीडिया से कहा कि युवती ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस वालों को हम सब कुछ बता चुके हैं। सालभर पहले रिलेशन था लेकिन वह सब खत्म हो गया है। बातचीत बंद है। उन्होंने यह भी कहा कि युवती की कुंडली में दोष है बेटे की मौत हो जाएगी।

MP News Indore News इंदौर न्यूज MP BJP मध्य प्रदेश जिलाध्यक्ष