महेश्वर में कैबिनेट आज: 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर फैसला

मध्य प्रदेश सरकार महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने का निर्णय ले सकती है। इसको लेकर महेश्वर में शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
cabinet-meeting-alcohol-ban
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने का निर्णय ले सकती है। इसको लेकर महेश्वर में शुक्रवार यानी आज 24 जनवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। जिन स्थानों पर शराबबंदी का प्रस्ताव है, उनमें उज्जैन, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक और महेश्वर जैसे धार्मिक स्थल शामिल हैं। इस निर्णय से राज्य में कुल 17 शराब दुकानें बंद हो जाएंगी, जिनमें उज्जैन की सबसे अधिक दुकानें हैं।

सीएम मोहन यादव का शराबबंदी का ऐलान, 17 धार्मिक स्थलों की दुकानों पर ताले

शराबबंदी से होगा 400 करोड़ का राजस्व नुकसान

शराबबंदी के कारण राज्य सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। अभी राज्य को शराब बिक्री से लगभग 13,941 करोड़ रुपए की आय होती है। हालांकि, नई नीति में लाइसेंस फीस 20% बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिससे 2,788 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिलने की संभावना है। इसके बाद भी शराबबंदी के बावजूद कुल राजस्व 16,329 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट से MP में बनेंगे 17 नए स्टेशन, 3 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन

भोपाल के सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन, सीएम ने बाबा साहब अंबेडकर को किया समर्पित

कैसे होगी राजस्व की भरपाई?

नई शराब नीति के तहत
दुकानों की लाइसेंस फीस 20% बढ़ाई जाएगी।
अगर किसी जिले में 80% दुकानें नई दरों पर रिन्यू की जाती हैं, तो उन्हें ही रिन्यू माना जाएगा।
जहां 80% से कम दुकानें रिन्यू होंगी, वहां दोबारा टेंडर जारी किए जाएंगे।
यह कदम शराबबंदी से होने वाले घाटे की भरपाई करने के लिए उठाया गया है।

नई तबादला नीति-2025: तत्काल निर्णय का प्रावधान

बैठक में नई तबादला नीति-2025 पर भी चर्चा हुई। इस नीति के तहत
कोर्ट के आदेश, बीमारी, दिव्यांगता या अन्य आकस्मिक कारणों से आवश्यक तबादले सालभर किए जा सकेंगे।
प्रभारी मंत्रियों को विशेष तबादले के अधिकार दिए जाएंगे।
नई नीति अप्रैल में लागू होगी, जिसके बाद तबादलों पर लगी रोक हटा ली जाएगी।

विदिशा में मोहन-शिवराज एक साथ, दी 𝟏𝟕𝟕 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

FAQ

किन शहरों में शराबबंदी लागू होगी?
उज्जैन, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, महेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी होगी।
शराबबंदी से कितना राजस्व नुकसान होगा?
लगभग 400 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है।
नई तबादला नीति-2025 में क्या बदलाव किए गए हैं?
कोर्ट के आदेश, बीमारी या अन्य अनिवार्य कारणों से सालभर तबादले किए जा सकेंगे।
क्या शराबबंदी के बाद राज्य का राजस्व बढ़ेगा?
नई लाइसेंस फीस और अन्य प्रस्तावों से राजस्व 16,329 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
नई शराब नीति कब से लागू होगी?
1 अप्रैल 2025 से नई शराब नीति लागू होगी।

 

 

शराबबंदी मध्य प्रदेश Omkareshwar महाकालेश्वर एमपी हिंदी न्यूज एमपी में शराबबंदी alcohol ban in mp Maheshwar Cabinet Meeting