/sootr/media/media_files/2025/08/07/phq-2025-08-07-20-20-11.jpg)
BHOPAL. पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रतीक्षा सूची पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से मुलाकात कर वेटिंग लिस्ट उठाने की मांग कर अपनी परेशानी सुनाई।
डीजीपी मकवाना से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने एडीजी चयन शाखा से भी मुलाकात की। अधिकारियों ने जल्द ही खाली पदों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों से नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है। हांलाकि पुलिस मुख्यालय ने नियुक्ति पूरी करने की समय सीमा स्पष्ट नहीं की है।
तीन माह से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी
मध्यप्रदेश में आरक्षक भर्ती 2023 के तहत नियुक्ति प्रक्रिया डेढ़ साल से चल रही है। फरवरी में चयन सूची जारी होने के बाद चुने गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के बाद नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही नियुक्त नव आरक्षकों को प्रशिक्षण केंद्र भी आवंटित किए गए हैं।
पांच माह से चल रही प्रक्रिया अब भी जारी है और अब तक 7411 पदों के विरुद्ध की गई भर्ती के बावजूद नियुक्ति पूरी नहीं हुई है। नियुक्ति प्रक्रिया के तीन माह बीतने और चयन समिति की सूचना के बावजूद एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं। चयन समिति तीन से अधिक बार सूचना पत्र भेज चुकी है।
ये खबरें भी पढ़िए :
अमेरिका के टैरिफ टेरर का जवाब होगा पुतिन का भारत दौरा? भारत-रूस के बीच होंगे कई नए समझौते
डीजीपी ने अभ्यर्थियों को किया आश्वस्त
पुलिस मुख्यालय द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में की जा रही देरी और प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों को मौका न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। तीन माह में कई बार अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। आशंकित प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल पहुंचे थे।
अभ्यर्थियों ने डीजीपी कैलाश मकवाना से मुलाकात कर चयन नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही विलम्ब की जानकारी दी। साथ ही डीजीपी को तीन माह से चयनित अभ्यर्थियों को बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी खाली पदों पर उन्हें नहीं बुलाने की स्थिति से भी अवगत कराया। डीजीपी मकवाना ने प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने और खाली पदों पर उन्हें आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया है।
ये खबरें भी पढ़िए :
तय नहीं खाली पद भरने की समय सीमा
भोपाल में पुलिस मुख्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने डीजीपी सहित भर्ती एवं चयन शाखा को भी प्रतीक्षा सूची पर नियुक्ति शुरू करने की मांग का आवेदन सौंपा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया में अब तक 561 अभ्यर्थी सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा दूसरी सरकारी नौकरी में जाने और विभिन्न वजहों के चलते साढ़े तीन सौ से ज्यादा पद रिक्त हैं। यानी एक हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति अभी भी शेष है।
पुलिस मुख्यालय की चयन समिति द्वारा कुल पदों पर 15 फीसदी अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया है। इस लिहाज से इन अभ्यर्थियों को जल्द बुलाया जाना चाहिए। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को गुरुवार को भी नियुक्ति के संबंध में निर्धारित समया सीमा की जानकारी नहीं दी गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩