सिंगरौली में CBI की रेड, 4 करोड़ नगद बरामद, सप्लायर रवि सिंह गिरफ्तार

सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद मिले हैं। रवि को गिरफ्तार कर बैढन थाने में रखा गया है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
 सिंगरौली में CBI की रेड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBI raid in Singrauli : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रविवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई टीम ने NCL के अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों से लगभग 3 से 4 करोड़ की राशि बरामद की है।

ये खबर पढ़िए ...सीएम मोहन यादव के उज्जैन में PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ईएनसी की मनमानी की भेंट चढ़ा

सप्लायर के घर मिले डेढ़ करोड़ रुपए 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद मिले हैं। रवि को गिरफ्तार कर बैढन थाने में रखा गया है। फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है।

ये खबर पढ़िए ...बिल्डर संजय दासौद का रसीदों पर खेल, बिना विकास मंजूरी, रेरा को ही बेच डाला 200 करोड़ का माल

अब तक मिली जानकारी के अनुसार टीम ने एनसीएल सीएमडी बी.साईराम के PA सूबेदार ओझा के आवास और ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी.के. सिंह यहां छापेमारी की है। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी CBI की टीम ने दबिश दी है।

ये खबर पढ़िए ...इंदौर में फायरिंग कराने वाले नेताजी की कोठी टूटी, द सूत्र ने ही किया था अवैध कोठी का खुलासा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सप्लायर रवि सिंह गिरफ्तार Singrauli NCL CBI raid in NCL