नेपाल हिंसा : MP के 14 लोग काठमांडू में फंसे, पीएम मोदी से सुरक्षित बाहर निकालने की अपील

छतरपुर जिले के 14 नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं। वे काठमांडू में हिंसा और असुरक्षा के बीच सुरक्षित लौटने की गुहार लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षित वापसी की अपील की गई है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
chatarpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन और हिंसा ने वहां के नागरिकों के साथ-साथ भारत के नागरिकों को भी संकट में डाल दिया है। इस समय काठमांडू में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चार परिवार शामिल हैं। ये परिवार नेपाल में घूमने के लिए आए थे, लेकिन अब वहां के हालात बिगड़ने के कारण वे पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षित वापसी की अपील कर रहे हैं।

छतरपुर जिले के चार परिवार फंसे

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कुल 14 लोग काठमांडू के एक होटल में फंसे हुए हैं। इनमें व्यापारी पप्पू मातेले, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल और एक कुशवाहा परिवार शामिल हैं। ये सभी लोग नेपाल के पर्यटन स्थल को देखने आए थे, लेकिन अब वहां के हिंसक हालात ने उन्हें होटल में बंद कर दिया है। फंसे हुए लोगों ने सोशल मीडिया और परिवारवालों से संपर्क कर अपनी स्थिति साझा की है।

ये भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव आज मंत्रालय में बैक टू बैक करेंगे बैठक, सीहोर दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

परिवारजनों के बीच चिंता और डर का माहौल

नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के कारण काठमांडू में अफरा-तफरी का माहौल है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े निर्देश अग्रवाल के परिवार ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ का वीडियो भेजा है। इस वीडियो में सड़कों पर भागते हुए लोग, धुएं के गुबार और डर का माहौल देखा जा सकता है। इस वीडियो ने उनके परिवारजनों के बीच चिंता और डर को और बढ़ा दिया है।

भारतीय सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार

फंसे हुए नागरिकों ने भारतीय सरकार से अपील की है कि वे उन्हें जल्दी से जल्दी नेपाल से सुरक्षित बाहर निकालें। भारत सरकार ने इस संकट के समाधान के लिए पूरी तरह से कदम उठाए हैं। विदेश मंत्रालय की टीम नेपाल में भारतीय नागरिकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। काठमांडू में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी फंसे हुए नागरिकों से संपर्क कर उन्हें पूरी सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आश्वासन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले में X पर पोस्ट किया है। सीएम मोहन ने लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।

ये भी पढ़िए... विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी : एमपी-एमएलए कोर्ट ने CBI और ACB को दिया आदेश

क्या भारतीय नागरिक नेपाल में सुरक्षित हैं?

नेपाल में स्थिति भले ही बहुत खराब हो, लेकिन भारतीय सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है कि वहां फंसे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाए। भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं और भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए...  MP News: भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, उमरिया में जोहिला डैम के गेट खोले गए

नेपाल में हिंसा का दौर जारी 

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार (9 सितंबर) रात 10 बजे से सेना ने पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में हिंसा का सिलसिला जारी है। Gen Z आंदोलन नेपाल की राजनीतिक दिशा बदलने का काम कर रही है। 

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी, जिससे 25 हजार से ज्यादा केस फाइलें जलकर राख हो गईं। इसके अलावा सेना ने आज 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। सेना का कहना है कि ये लोग स्थिति का गलत फायदा उठाकर तोड़फोड़, अराजकता, लूटपाट, आगजनी और जान-माल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे।

पुलिस ने इन गिरफ्तार व्यक्तियों से 33.7 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही 23 बंदूकें, मैगजीन, गोलियों समेत 31 अलग-अलग तरह के हथियार भी जब्त किए गए हैं।

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम पद से इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़ दिया है। इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़िए... आज फिर 4000 करोड़ का लोन लेगी एमपी सरकार, 4.50 लाख करोड़ के पार पहुंचेगा कुल कर्ज

नेपाल में बढ़ रहा विरोध प्रदर्शन

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध प्रदर्शन बढ़ने के कारण हालात बहुत बिगड़ चुके हैं। काठमांडू में सड़कों पर हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन घटनाओं ने ना केवल नेपाल के नागरिकों को, बल्कि भारतीय पर्यटकों को भी संकट में डाल दिया है। इस समय काठमांडू में कई भारतीय नागरिक अपने होटलों में फंसे हुए हैं और वहां की स्थिति से डर और चिंता का सामना कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश MP News छतरपुर नेपाल नेपाल में हिंसा Gen Z आंदोलन नेपाल