मां ने डांटा तो कुएं में कूदा छिंदवाड़ा का 14 वर्षीय छात्र, 22 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 14 साल का लड़का कुएं में कूद गया है। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन और सर्च जारी रखे हुए है। पानी ज्यादा होने की वजह से बचाव दल को काफी मुश्किलें आ रही हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
chhindwara-sarthak-suicide-rescue-operation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhindwara News:छिंदवाड़ा में रविवार सुबह एक 14 वर्षीय छात्र ने घर की छत से सीधे कच्चे कुएं में छलांग लगा दी। घटना के बाद से प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्रीय निवासियों में हड़कंप मच गया है। अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

रविवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह 7:30 बजे तक भी जारी रहा, लेकिन कुएं में पानी की आवक तेज होने के कारण राहत-बचाव कार्य में बड़ी चुनौतियां आ रही हैं। प्रशासन की पूरी कोशिशें अब भी यह सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं कि बच्चे को किसी तरह बचाया जा सके।

मां की डांट नाराज हो गया था छात्र

देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्र सार्थक को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था। इस आवेश में आकर उसने रविवार सुबह करीब 9:30 बजे यह आत्मघाती कदम उठाया और घर की छत से सीधे कुएं में कूद गया।

सार्थक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। इस तरह का कदम उठाना उसके व्यवहार में अचानक बदलाव का परिणाम था।

खबरें ये भी...

स्कूल में 52 बार सॉरी बोलने के बाद भी नहीं पिघला दिल, संस्पेशन के डर से रतलाम में तीसरी मंजिल से कूदा 8वीं का छात्र

वॉट्सएप पर सुसाइड नोट लिखकर कुएं में कूदा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का डिप्टी रेंजर, एसडीओ-रेंजर पर लगाए आरोप

राहत-बचाव कार्य में आ रही कठिनाइयां

एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर गणेश धुर्वे के अनुसार, कुआं काफी गहरा है और पानी का स्तर करीब 40 फीट तक है। राहत कार्य के लिए 3 मोटर पंपों की मदद से लगातार पानी बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन अब तक 20 फीट पानी ही बाहर निकाला जा सका है। पानी के रिसाव (झिरी फूटने) के कारण कुआं खाली नहीं हो पा रहा है।

कुएं के भीतर कचरा और झाड़ियां होने के कारण गोताखोरों को कुएं में उतरने में काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन का कहना है कि पानी का स्तर कम होते ही गोताखोरों को कुएं के अंदर भेजा जाएगा।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

22 घंटे बीतने के बावजूद कोई हलचल नहीं

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक कोई भी हलचल नहीं दिखी है। इस समय तक छात्र के जीवित मिलने की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं। पहले रात 2 बजे तक रेस्क्यू में सफलता मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लगातार पानी भरने के चलते अभियान सोमवार सुबह तक खिंच गया।

MP News: रहवासी भी इस मामले (कुएं में कूदा 14 वर्षीय छिंदवाड़ा का छात्र) को लेकर काफी चिंतित हैं। स्थानीय निवासी जगदीश पटेल का कहना है कि कुआं गहरा होने के कारण राहत-बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। वे सुबह से ही घटनास्थल पर मौजूद हैं और प्रशासन की कोशिशों को देख रहे हैं।

खबरें ये भी...

सुसाइड करने तालाब में कूदा शख्स, जाबाज कॉन्स्टेबल ने निकाला बाहर, CPR देकर बचाया

रील का खतरनाक जुनून: 20 फीट ऊंचाई से बाइक समेत तालाब में कूदा युवक

रेस्क्यू ऑपरेशन की अगली रणनीति

प्रशासन का कहना है कि यदि पानी का स्तर और कम हो जाता है, तो गोताखोरों को कुएं में उतारा जाएगा। फिलहाल कुएं को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है। 

MP News छिंदवाड़ा Chhindwara News कुएं में कूदा 14 वर्षीय छिंदवाड़ा का छात्र
Advertisment