/sootr/media/media_files/2024/12/05/HBdYfN0uM9igJoK8udrf.jpg)
इंदौर की शहर कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कहने को तो संगठन को मजबूत करने के लिए 5 व 6 दिसंबर को गांधी भवन में बैठक बुलाई गई है। लेकिन पहले ही दिन प्रभारियों के सामने ही जूमत पैजार हो गई है। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चिंटू चौकसे पर आईटी सेल यूथ कांग्रेस शहर प्रभारी दीपक सोनवाने ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनवाने और साथी बसंत पाटिल दोनों को चोट आई है। दोनों ही पंढरीनाथ थाने पर शिकायत के लिए गए हैं।
इंदौर में लव जिहाद के आरोप में युवक को पकड़ा, अलग-अलग नाम के मिले आईडी
इस तरह बिगड़ी बात
सूत्रों के अनुसार बसंत पाटिल कार्यकर्ता ने चौकसे के भाषण के दौरान कहा कि- यह तो बीजेपी से मिले हुए हैं और हर महीने बंधा हुआ पैसा निगम से इन्हें मिलता है, यह क्या करेंगे। पाटिल के साथ यूथ कांग्रेस के आईटी सेल शहर प्रभारी दीपक सोनवाने भी थे। इसी बात पर चौकसे और उनके समर्थक भड़क गए और उन्हें जमकर पीट डाला। गांधी भवन में प्रभारियों के सामने ही जूतम पैजार चली। यह देख प्रभारी और शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा सभी दाएं-बाएं हो गए।
धार के मनावर में प्रॉपर्टी ब्रोकर, कारोबारियों के यहां IT के छापे
सोनवाने ने घटना यह बताई
सोनवाने ने कहा कि वह इंदौर में दो विधानसभा को लेकर संगठन बैठक के लिए गांधी भवन गए थे। उन्होंने कहा कि यहां हम बैठे थे, मैंने तो कुछ बोला भी नहीं, उन्होंने (चिंटू चौकसे) मुझसे पुरानी खुन्नस निकाली है। इन्होंने मेरा टिकट कटवाया था। चिंटू ने मेरी पसली में जूता मारा और लात मारी है। सोनवाने ने कहा कि विधानसभा में यह 1.07 लाख रिकार्ड मतों से हारे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कुछ बोलो या लिखो तो यह धमकियां मिलती है कि घर से उठवा लेंगे या जान से मरवा देंगे। यह भी कहा गया कि इंदौर शहर में रहना भूल जाएगा। वह आए दिन मुझे धमकी देते हैं। यह आज मुझे चेहरे पर भी मारा है। सभी प्रभारियों के सामने ही उन्होंने और उनके साथियों ने मारा है। मैं अब एफआईआर कराने जा रहा हूं। अब यदि मुझे कुछ भी होता है भविष्य में तो इसकी जिम्मेदारी चौकसे की होगी।
सिंहस्थ-2028 के लिए इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगी सड़क, मिली मंजूरी
चिंटू बोले- परिवार का मामला
उधर चिंटू का कहना है कि यह परिवार का मामला है, कुछ नहीं हुआ है। वहीं आरोपों पर उनका कहना है कि कांग्रेस में सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन आरोपों में तथ्य होना चाहिए। ऐसे ही कुछ नहीं बोला जाता है।
हाईकोर्ट इंदौर ने दी स्कूल बस और ऑटो के लिए गाइडलाइन
यह है अंदरूनी लड़ाई
बसंत पाटील, सोनवाने और फूल सिंह कुवाल यह सभी विधानसभा दो में साथ में हैं और यह लॉबी चिंटू के खिलाफ है। इसमें कुवाल को पार्षद का टिकट चाहिए था तो बाकी कार्यकर्ता भी पद और टिकट के लिए आए थे, लेकिन चिंटू के खिलाफ काम करने से यह नहीं हो पाया है। लोकसभा चुनाव के पहले एक गार्डन में इस गुट की बैठक भी हुई थी कि चिंटू के साथ काम नहीं करेंगे, बाद में कई लोगों से समझौता हो गया। यह टीम पहले कांग्रेसी और अब बीजेपी में गए मोहन सेंगर के साथ थी, अभी भी सेंगर के कई लोग जो कांग्रेस में ही रह गए हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं। चौकसे को लगता है कि एक धड़ा उनके खिलाफ खड़ा हो रहा है, इसके चलते लगातार इन दोनों के बीच में विवाद जारी है।
दो दिन हो रही है बैठक
कांग्रेस द्वारा 5 एवं 6 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश के सहप्रभारी संजय दत्त व शहर प्रभारी रवि जोशी व जिला प्रभारी अवनीश भार्गव सह प्रभारी सोमिल नाहटा जी, गजेंद्र सिसोदिया व तरुण बाहेती की बैठक रखी गई थी। इसमें पांच दिसंबर को सबसे पहले विधानसभा दो और दोपहर में फिर विधानसभा चार की बैठक होगी। इसके बाद 6 को बाकी विधानसभा को लेकर बैठक है। इसमें शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा व संगठन मंत्री शहर कांग्रेस कमेटी महेंद्र सिंह रघुवंशी ने सभी को आने का संदेश भेजा है।
इसके पहले पटेल हो चुके निलंबित
इसके पहले 26 नवंबर को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब के स्वागत के दौरान एयरपोर्ट पर विवाद हुआ था। इस विवाद में अमित पटेल को निलंबित करने का आदेश हो चुके हैं। अब एक बार नया विवाद इंदौर कांग्रेस में खड़ा हो गया है।
थाने पर पहुंचा विवाद, यह बोला गया
पंढरीनाथ टीआई कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आगे भाषण देने और आगे बैठने की बात पर दो कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ था। दोनों थाने आए थे दोनों का मेडिकल कराया है। इनके नेता भी साथ आए थे, वह दोनों को समझा रहे हैं। एक पक्ष में संदीप है और दूसरे में दीपक है, इनके बीच में मारपीट हुई है। दोनों को साधारण चोट आई है। वहीं चिंटू ने कहा कि दोनों हमारे परिवार के सदस्य है, हम दोनों को समझा रहे हैं कि समझौता हो जाए
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें