क्यों दुखी हुए चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल, ट्वीट कर जताई चिंता

सीएम मोहन यादव ने रीवा में 2690 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इससे 1890 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, स्थानीय विधायक अजय सिंह राहुल क्षेत्रीय चिंतित नजर आए।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 Ajay Singh Rahul
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के रीवा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इस दौरान ने निवेश के कई बड़े प्रस्ताव आए हैं। विंध्य क्षेत्र में पतंजलि से लेकर रिलायंस ग्रुप तक ने निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं, मौके से सीएम मोहन यादव ने 2690 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। इसके माध्यम से 1890 लोगों को रोजगार मिलेंगे। दूसरी और स्थानीय विधायक अजय सिंह राहुल रिजनल चिंतित नजर आए।

नहीं मिला आमंत्रण

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक Ajay Singh Rahul ने विन्ध्य के रीवा में आयोजित की जा रही रीजनल कॉन्क्लेव में आमंत्रित ना किए जाने पर अपना दर्द जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में विंध्य क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था। यह आश्चर्यजनक और खेदपूर्ण है कि मुझे न तो इस आयोजन की जानकारी मिली और न ही कोई आमंत्रण राज्य सरकार की ओर से मिला।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश सरकार सरपंचों के खिलाफ ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

अडानी को एक साल में मिलता है पौने तीन सौ करोड़ का मुफ्त कोयला

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा

सीएम Mohan Yadav ने कहा कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही रीवा को हेल्थ टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाएगा। मोहन यादव ने कहा कि संजय दुबरी नेशनल पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगरौली और कटनी में लैंड कंटेनर डिपो बनाए जाएंगे। हम एमएसएमई के लिए एक नया औद्योगिक पार्क विकसित करेंगे। हम सभी को रोजगार देने का प्रयास करेंगे। बड़े और छोटे निवेशकों ने विंध्य क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखाई है।

ये खबर भी पढ़ें...

माइनिंग कॉन्क्लेव : सीएम मोहन का निवेश बढ़ाने पर रहेगा जोर

मोहन सरकार ने तैयार किया नई उद्योग संवर्धन नीति का ड्राफ्ट, छोटे उद्यमियों को होगा फायदा

रीवा को लेकर बड़े ऐलान

पतंजलि समूह के बालकृष्ण ने भी रीवा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम योग, आयुर्वेद और वेलनेस सेंटर बनाएंगे। हम प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी काम कर रहे हैं। यह निवेश करीब एक हजार करोड़ रुपए का होगा। इसके साथ ही रिलायंस बायो एनर्जी के बिजनेस हेड हरींद्र के त्रिपाठी ने कहा कि मोहन यादव देश के दिल मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए तैयार हैं। राम प्लाई ग्रुप के नरेश गोयल ने कहा कि रामा ग्रुप करीब 100 करोड़ रुपए के नए निवेश के साथ प्लाइवुड यूनिट का विस्तार करने की योजना प्रस्तावित कर रहा है। साथ ही विंध्य क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए की एमडीएफ और पार्टिकल बोर्ड यूनिट लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन

क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के दौरान रीवा में आईटी पार्क, एमएसएमई के अंतर्गत मऊ जिले के पटेरा और नयागांव में नए औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन किया गया। साथ ही रीवा के निकट बनने वाले चुरहट विद्युत उपकेन्द्र का भी भूमिपूजन किया गया।

मोहन यादव एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश politics news Ajay Singh Rahul अजय सिंह राहुल एमपी हिंदी न्यूज रीवा रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव