सीएम मोहन यादव एमपी के स्कूलों को देंगे 489 करोड़ की सौगात, आगर मालवा दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा जिले के खिरकिया में 489 करोड़ रुपए की सौगात स्कूलों को देंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आगर मालवा दौरे पर रहेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-489-crore-mp-schools-jitu-patwari-agar-malwa-visit-29-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (29 सितंबर) हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे खिरकिया से स्कूलों के खातों में 489 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आगर मालवा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...

एमपी की शिक्षा को नई उड़ान

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज हरदा जिले के खिरकिया पहुंचेंगे। इस दौरान वे 20 हजार 652 अशासकीय विद्यालयों (Private Schools) को 489 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। यह राशि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के अंतर्गत दी जा रही है। इससे प्रदेश में पढ़ रहे लगभग 8.45 लाख बच्चों (students) की फीस की प्रतिपूर्ति होगी।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के सभी कलेक्टर-कमिश्नर की लगेगी क्लास, सीएम मोहन यादव की अफसरों के साथ पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस

प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा स्कूलों को राहत

सरकारी योजना के अनुसार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम में गैर-अनुदान प्राप्त विद्यालयों में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश (free admission) का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 8.50 लाख बच्चे इन विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। वर्ष 2011-12 से अब तक 19 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। वहीं, राज्य सरकार अब तक करीब 3,000 करोड़ रुपए की फीस प्रतिपूर्ति कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन

शिक्षा के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज खिरकिया में विकास कार्यों का लोकार्पण (inauguration) और भूमि-पूजन भी करेंगे। इसके अलावा, वे अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

डॉ. मोहन यादव का आज का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा।

  • सुबह 09:15 बजे: सीएम मोहन यादव का एयरपोर्ट इंदौर (Indore Airport) आगमन होगा।

  • सुबह 09:20–10:00 बजे: इंदौर से हेलीपेड ग्राम चारुवा, खिरकिया पहुंचना।

  • सुबह 10:05–11:00 बजे: गांव बावड़िया और सीयोन रे स्कूल का दौरा करेंगे। यहां वे फीस प्रतिपूर्ति का राज्य स्तरीय कार्यक्रम, विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

  • दोपहर 12:15–12:50 बजे: सीएम की भोपाल वापसी होगी।

  • शाम 04:00 बजे: सीएम अपने निवास पर बैठक करेंगे।

  • शाम 06:55 बजे: रवीन्द्र भवन, भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामलीला उत्सव में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...हरदा न्यूज: अंधेरखेड़ी में अफसरशाही का खेल: 51 करोड़ की खनन पेनाल्टी 4 हजार में पिघली

आगर मालवा दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी आज व्यस्त रहेंगे। वे आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। यहां वे मां बगलामुखी (Maa Baglamukhi) की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पटवारी इंदौर के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आंदोलन के खिलाफ कांग्रेस ने ही रची साजिश, जीतू पटवारी, चिंटू चौकसे कठघरे में, पुलिस से भी गठजोड़

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 09:00 बजे: भोपाल से आगर मालवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

  • सुबह 11:30 बजे: नलखेड़ा (आगर मालवा) में आगमन होगा। यहां वे मां बगलामुखी की पूजा करेंगे।

  • दोपहर 01:00 बजे: नलखेड़ा से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

  • दोपहर 03:30 बजे: इंदौर आगमन होगा और यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

MP News मध्यप्रदेश हरदा न्यूज Right to Education Act शिक्षा का अधिकार अधिनियम CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Jitu Patwari प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
Advertisment