एमपी के सभी कलेक्टर-कमिश्नर की लगेगी क्लास, सीएम मोहन यादव की अफसरों के साथ पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस

मध्यप्रदेश में 7-8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें कलेक्टर-कमिश्नर, MP-IG और DIG शामिल होंगे। आठ बड़े मुद्दों पर चर्चा कर सालभर का रोडमैप तय होगा।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-collectors-commissioners-conference-2025-key-agenda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में 7-8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अफसरों के साथ पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसमें सभी कलेक्टर-कमिश्नर (Collector-Commissioner), एमपी-आईजी (MP-IG) और डीआईजी (DIG) शामिल होंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) ने इस सम्मेलन के लिए आठ मुख्य बिंदु तय किए हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे और उसी आधार पर सालभर का रोडमैप बनेगा। यह बैठक भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित होगी।

तय हुए आठ बड़े एजेंडे

मुख्य सचिव अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) ने इस कॉन्फ्रेंस के लिए आठ अहम मुद्दे तय किए हैं। मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी इन विषयों पर जानकारी देंगे। इनमें कृषि (Agriculture), नगरीय प्रशासन (Urban Administration), गुड गवर्नेंस (Good Governance), कानून व्यवस्था (Law & Order), आदिवासी और ग्रामीण विकास (Tribal & Rural Development), रोजगार व उद्योग (Employment & Industry), स्वास्थ्य (Health & Nutrition) और शिक्षा (Education) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए

ग्रुप डिस्कशन से होगा समन्वय

कलेक्टर और कमिश्नर के अलावा जिला पंचायत सीईओ (Zila Panchayat CEO) और नगरीय निकायों के कमिश्नर भी शामिल होंगे। इन्हें ग्रुप डिस्कशन के जरिए समन्वय (Coordination) का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही आईएएस और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त सत्र भी होगा।

ये खबर भी पढ़िए...10 जिलों के कलेक्टर बदलने की तैयारी में मोहन सरकार, ग्वालियर-भोपाल पर भी नजर!

मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं तय करेंगी दिशा

जानकारी के अनुसार, कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम मोहन यादव अपनी प्राथमिकताएं अफसरों के सामने रखेंगे। इन्हीं प्राथमिकताओं को आधार बनाकर सालभर की कार्ययोजना (Work Plan) तैयार होगी। अधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन भी इसी आधार पर किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP में मोहन सरकार ने फिर लिया 3 हजार करोड़ का लोन, करीब 35 हजार करोड़ पहुंचा कर्ज

कौन बोलेगा किस मुद्दे पर?

इस कॉन्फ्रेंस में हर विषय पर वरिष्ठ अधिकारी अपनी प्रस्तुति देंगे:

  • कृषि (Agriculture) – अशोक वर्णवाल: खाद-बीज, सिंचाई प्लानिंग, दूध उत्पादन और प्राकृतिक खेती।

  • नगरीय प्रशासन (Urban Administration) – संजय दुबे: पीएम आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन।

  • गुड गवर्नेंस (Good Governance) – संजय कुमार शुक्ला: राजस्व मामलों का डिजिटलाइजेशन और भूमि अधिग्रहण।

  • कानून व्यवस्था (Law & Order) – शिवशेखर शुक्ला: अपराध नियंत्रण, रोड सेफ्टी और एयर एंबुलेंस।

  • आदिवासी व ग्रामीण विकास (Tribal & Rural Development) – दीपाली रस्तोगी: मनरेगा, पंचायती राज, आदिवासी बोर्डिंग स्कूल।

  • रोजगार व उद्योग (Employment & Industry) – राघवेंद्र कुमार सिंह: स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप्स, पीएम गतिशक्ति।

  • स्वास्थ्य व पोषण (Health & Nutrition) – संदीप यादव: सिकल सेल, पोषण और अस्पतालों की अधोसंरचना।

  • शिक्षा (Education) – संजय गोयल: एडमिशन, ड्रॉपआउट दर और निपुण मिशन (NIPUN Mission)।

ये खबर भी पढ़िए...40 लाख गायों को सड़कों से हटाने का मिशन, मोहन सरकार गोशाला के लिए देगी 125 एकड़ जमीन

पहले भी हुई थी संवाद

मुख्यमंत्री इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए फील्ड अमले से बात कर चुके हैं। लेकिन यह पहली बार होगा जब वे सीधे आमने-सामने संवाद करेंगे। दो दिनों में आठ सत्र रखे गए हैं। वहीं, मुख्य सचिव ने इसके बाद तैयार होने वाले रोडमैप की मॉनिटरिंग की योजना भी बनाई है।

सीएम मोहन यादव मुख्य सचिव अनुराग जैन Anurag Jain CM Mohan Yadav
Advertisment