मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऐलान: स्कूल टॉपर्स को मिलेगी फ्री स्कूटी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 सितंबर को स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की। साथ ही, 55 लाख विद्यार्थियों के गणवेश खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
cm mohan yadav announcement

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत 11 सितंबर को स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री स्कूटी दी जाएगी। यह योजना छात्रों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

इस पहल के अंतर्गत, जो छात्र परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें यह इनाम मिलेगा। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है, जो विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा।

cm-mohan-yadav (2)

330 करोड़ की गणवेश योजना

सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि 55 लाख विद्यार्थियों के लिए गणवेश खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह राशि बच्चों के लिए स्कूल की ड्रेस खरीदने में मदद करेगी, जिससे हर बच्चे को उचित और समान ड्रेस मिल सके।

इस कदम से विद्यार्थियों को समानता का अनुभव होगा और उन्हें अपने स्कूल जीवन में और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। यह योजना राज्य सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

ये खबरें भी पढ़ें...

ओबीसी आरक्षण पर सियासी घमासान: जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर लगाया 13% होल्ड पदों पर यू-टर्न का आरोप

सीएम मोहन यादव का प्लान, भोपाल में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड स्पोर्टस साइंस सेंटर, 25 करोड़ आएगी लागत

पन्ना जिले में महिला सम्मेलन में की शिरकत

cm-mohan-yadav

सीएम ने पन्ना जिले के अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन में भी शिरकत की और कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जहां ऐसी ढेर सारी योजनाएं चल रही हैं, जो छात्रों के भले के लिए काम कर रही हैं।

सीएम मोहन यादव ने उदाहरण के तौर पर बताया कि पहले के समय में बच्चों को स्कूल जाने के लिए टाटपट्टी या बोरे का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन आज 55 लाख बच्चों के लिए ड्रेस खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।

ये खबरें भी पढ़ें...

छात्रों को यूनिफॉर्म राशि जारी करेंगे सीएम मोहन यादव, खरगोन का दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

सीएम मोहन यादव ने सुनाई गुलाब जामुन की कहानी, सफाई पर कहा स्वच्छता के सिपाही बनाते हैं नंबर वन

साइकिल, लैपटॉप और सरकारी नौकरियों का ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि 4 किलोमीटर से दूर स्कूल जाने वाले बच्चों को साइकिल दी जा रही है, जिससे वे आसानी से स्कूल आ-जा सकेंगे। इसके अलावा, अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत और उससे ऊपर के अंक वालों को लैपटॉप भी दिए जाएंगे।

यह कदम विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही, सरकार 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती भी कर रही है, जो राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने का एक बड़ा कदम है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Trending Topics: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव | फ्री स्कूटी योजना | लैपटॉप वितरण | टॉपर

मध्यप्रदेश टॉपर लैपटॉप वितरण फ्री स्कूटी योजना मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव