सीएम मोहन यादव ने असम के उद्योगपतियों से की MP में निवेश की अपील, श्रमिकों को लेकर की ये बड़ी घोषणा

मध्यप्रदेश सरकार ने गुवाहाटी में "इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश" कार्यक्रम आयोजित किया। सीएम मोहन यादव ने राज्य के निवेश अवसरों की जानकारी दी। उद्योगपतियों ने फार्मास्युटिकल और इको टूरिज्म में निवेश की इच्छा जताई।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

GUWAHATI.मध्यप्रदेश सरकार ने असम में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आह्वान किया। सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के निवेश के अवसरों का विस्तार से जिक्र किया, और उद्योगपतियों ने फार्मास्युटिकल से लेकर ईको टूरिजम जैसे क्षेत्रों में निवेश की रुचि दिखाई। असम के गुवाहाटी में आयोजित इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम में असम और पूर्वोत्तर भारत के उद्योगपतियों ने एमपी में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई।

क्या बोले सीएम मोहन यादव? 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश आज देश का सबसे उपयुक्त निवेश प्रदेश है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को बिजली, पानी, कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ 5000 रुपए प्रति श्रमिक की सब्सिडी भी दी जाएगी, जो उद्योगों के लिए अतिरिक्त लाभ का कारण बनेगी।

ये भी पढ़ें...सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन पालकी पर बैठाकर विदा, रीवा SDM को थी लड्डुओं से तौलने की तैयारी

निवेश के अवसर

 प्रमुख निवेश प्रस्ताव 

  • फार्मास्युटिकल उद्योग में ISO 9001:2015 और GMP मानकों के तहत अत्याधुनिक उत्पादों के निर्माण की स्थापना।
  • ईको लॉज और बुटीक रिवर क्रूज प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव, जो नर्मदा, चंबल जैसे प्रमुख नदियों पर आधारित होंगे।
  • सीमेंट और प्लास्टिक्स उद्योग के लिए निर्माण इकाइयां।
  • सस्टेनेबल हॉस्पिटैलिटी और ईको-टूरिज्म क्लस्टर्स के विकास के लिए प्रस्ताव।

ये भी पढ़ें...पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, विधायक पुत्र एकलव्य पर कार्रवाई की मांग

पीएम मित्र पार्क का विशेष प्रस्ताव 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के पीएम मित्र पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रदेश में निवेश के लिए एक शानदार अवसर है। यह पार्क विशेष रूप से टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए अनुकूल है, और यहां उद्योग लगाने से स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव ने खंडवा में मृतक के परिजन को दिए 6-6 लाख के चेक, पटवारी बोले- एक करोड़ मिले मुआवजा

मध्यप्रदेश और असम के रिश्ते 

मुख्यमंत्री ने असम और मध्यप्रदेश के बीच 5000 साल पुराना संबंध बताया, जिसका इतिहास श्रीकृष्ण और माता रूक्मणी के प्रसंग से जुड़ा है। उन्होंने गुवाहाटी को एक पवित्र नगरी बताया और असम के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने वन्य प्राणियों का आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव दिया, जैसे कि मध्यप्रदेश का बाघ और असम का गैंडा दोनों राज्यों के वनों को समृद्ध कर सकते हैं।

उद्योगपतियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव 

डॉ. घनश्याम दास धानुका, अध्यक्ष, फिक्की असम राज्य परिषद, ने फार्मास्युटिकल और हाइजीन उत्पाद निर्माण की योजनाओं का प्रस्ताव दिया। आशीष फूकन, प्रबंधक, असम बंगाल नेविगेशन, ने रिवर क्रूज और सस्टेनेबल हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव दिया। मनोज कुमार शर्मा, श्री सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ने सीमेंट उत्पादन के लिए यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। जॉयदीप गुप्ता, बीएमजी इंफॉर्मेटिक्स, ने ईको-रिजॉर्ट और ईको-टूरिज्म क्लस्टर्स के विकास की बात की।

सीमेंट और कृषि उद्योग में वृद्धि 

प्रदेश का मालवा क्षेत्र कपास उत्पादन का गढ़ है, जो उद्योगपतियों के लिए टेक्सटाइल इंडस्ट्री लगाने का एक बेहतरीन अवसर है। इस क्षेत्र में रोड़ और रेल नेटवर्क का जाल बिछा हुआ है, जो बेहतर लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान करता है।

वहीं सीमेंट उत्पादन में तीसरे स्थान पर रहने वाली श्री सीमेंट प्रालि के मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि कंपनी को धार जिले में यूनिट शुरू करने के लिए जमीन आवंटित की गई है। खनिज विभाग से पूरी सहायता मिल रही है। प्रदेश में बेहतर सड़क और रेल नेटवर्क उपलब्ध है, जो लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान करता है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए अच्छा इकोसिस्टम है। 

ये भी पढ़ें...मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- बिहार में SIR प्रणाली का प्रयोग सफल, अब पूरे देश में होगा लागू

असम स्टेट कॉउंसिल फिक्की के पूर्व अध्यक्ष ने कही ये बात

असम स्टेट कॉउंसिल फिक्की के पूर्व अध्यक्ष आशीष फुकॉन ने कहा कि हमारा अगला निवेश स्थल मध्यप्रदेश होगा। उन्होंने चाय उद्योग से बिजनेस सेक्टर में कदम रखा और अब मध्यप्रदेश में भी निवेश की योजना बना रहे हैं।

उत्पादन सीमेंट मध्यप्रदेश सरकार खनिज विभाग मध्यप्रदेश असम सीएम मोहन यादव पीएम मित्र पार्क
Advertisment