मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साथ ही संबल योजना के 160 करोड़ रुपए जारी करेंगे सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही, वे संबल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-cabinet-meeting-today-sambal-yojana-160-crore-release
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज, 16 दिसंबर का दिन अहम कार्यक्रमों से भरपूर रहने वाला है। वे आज भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के 160 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम डॉ. मोहन यादव को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चार बार दी पर्ची, इसमें थे ये बड़े मुद्दे

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 10:40 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल स्थित मंत्रालय पहुंचेंगे।

  • सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।

  • दोपहर 01:00 बजे वे वी.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की राशि का सिंगल क्लिक से जारी करेंगे।

  • दोपहर 01:30 बजे सीएम मंत्रालय में मंत्रिमंडल से चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर मेट्रो पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सुनी, होगी अंडरग्राउंड

संबल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए करेंगे जारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय से संबल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए जारी करेंगे। यह राशि 7227 मामलों में सिंगल क्लिक से जारी की जाएगी। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इस आयोजन से जुड़ी गतिविधियां होंगी। इन कार्यक्रमों में संबंधित मंत्री और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के टाइगर रिजर्व के लिए नया जोनल मास्टर प्लान, विकास और संरक्षण में साधा जाएगा संतुलन

सीएम मोहन यादव का दौरा...

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें प्रदेश के विकास और रोजगार के अवसरों पर चर्चा होगी।

  • सीएम मोहन यादव संबल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे, जो 7227 मामलों में वितरित की जाएगी।

  • सीएम सुबह 10:40 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे और 11:00 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे, जबकि दोपहर 1:00 बजे सिंगल क्लिक से राशि जारी करेंगे।

  • दोपहर 1:30 बजे सीएम, मंत्रिमंडल के साथ चर्चा करेंगे और आगामी योजनाओं पर विचार करेंगे।

  • पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, और विभिन्न जिलों में कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

जानें क्या है संबल योजना

संबल योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार की योजना है। इस योजना के तहत दुर्घटना या मृत्यु होने पर श्रमिकों के परिवार को मदद मिलती है। दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपए और आंशिक अपंगता पर 1 लाख रुपए मिलते हैं।

अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपए मिलते हैं। इसके अलावा, श्रमिकों के बच्चों का पूरा शिक्षण शुल्क राज्य सरकार वहन करती है।

ये खबर भी पढ़िए...क्या महिला टीचर चलाती है रेत ​सिंडिकेट, 'द सूत्र' ने सवाल पूछा तो प्रतिभा राय बोलीं- AI से सब हो जाता है

संबल योजना का अब तक का सफर

संबल योजना 1 अप्रैल 2018 से शुरू हुई थी। अब तक 1 करोड़ 83 लाख श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं। इस योजना के तहत श्रमिकों को 7383 करोड़ रुपए से अधिक की मदद मिल चुकी है। पंजीकरण की प्रक्रिया अब भी जारी है। सरकार इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मोहन कैबिनेट संबल योजना सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव का दौरा
Advertisment