/sootr/media/media_files/2025/10/02/cm-mohan-yadav-jeetu-patwari-today-schedule-2025-10-02-09-54-42.jpg)
मध्यप्रदेश की राजनीति में आज (02 अक्टूबर) का दिन बहुत ही खास और हलचल से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही आज जरूरी कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर और दिल्ली के दौरे पर निकलेंगे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
आज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिन काफी व्यस्त रहेगा। वे सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास (CM House) में शस्त्र पूजन (Weapon Worship) करेंगे। इसके बाद, वे 1:20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thakre Convention Center) पहुंचेंगे, जहां गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण (Wreath Laying) करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में किए बड़े बदलाव, हर सत्र में 8 कलेक्टर देंगे फीडबैक
इंदौर और दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम
दोपहर 1:50 बजे वे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में पुलिस लाइन (Police Line) में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद, वे 3:45 बजे नेहरू पार्क (Nehru Park) में स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drive) के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। अंत में, वे शाम 4:40 बजे इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सीएम मोहन और पटवरी के दौरे पर एक नजर
|
ये खबर भी पढ़िए...10 जिलों के कलेक्टर बदलने की तैयारी में मोहन सरकार, ग्वालियर-भोपाल पर भी नजर!
भोपाल दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
आज गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस के जरिए भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम (Floral Tribute Ceremony) का आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Birthday) के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: मोहन सरकार ने सितंबर महीने में तीसरी बार लिया तीन हजार करोड़ का कर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
वे सुबह 11:00 बजे पुरानी विधानसभा (Old Assembly) में स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
सुबह 11:15 बजे मिंटो हॉल (Minto Hall) के सामने स्थित चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
इसके बाद, वे 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में जाएंगे, जहां वे विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।