/sootr/media/media_files/2025/12/20/mp-2025-12-20-14-12-48.jpg)
Indore: सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार 20 दिसंबर को इंदौर पहुंचे। वह यहां पर यंग इंटरप्रेन्योर फोरम (YEF) के आयोजन के लिए आए। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य हो रहा है जहां पर एक ही साल में दो शहरों से (इंदौर-भोपाल मेट्रो) मेट्रो का संचालन हो रहा है। इंदौर में पहले हो चुका है और आज भोपाल को सौगात मिल रही है।
दिसंबर खास, दो लाख करोड़ के उद्योगों का भूमिपूजन
सीएम ने कहा कि दिसंबर 2025 का अंतिम सप्ताह मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। इंदौर और भोपाल का मेट्रोपॉलिटन प्लान वीजन 2047 में अहम है। पूर्व पीएम अटलजी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को MP में एक साथ दो लाख करोड़ के उद्योगों का भूमिपूजन होने जा रहा है। इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट में 32 लाख करोड़ के निवेश करार हुए और 6 लाख करोड़ धरातल पर आ रहे हैं। प्रदेश में 4 नवीन मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव आज करेंगे भोपाल मेट्रो का भव्य शुभारंभ, इंदौर में यंग एंटरप्रेन्योर समिट में होंगे शामिल
उद्योग विभाग अपने पास रखने की सीएम ने बताई वजह
सीएम ने उद्योग विभाग भी अपने पास रखने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर सीएम इसे अपने पास नहीं रखते हैं लेकिन उद्योगपतियों के लिए मेरे मन में काफी श्रृद्धा है, इससे रोजगार मिलता है। सबसे ज्यादा समय मैंने इसी विभाग को दिया है।
सीएम ने कहा कि दो साल की सरकार ने कई काम किए हैं। हुकमचंद मिल का मामला सुलझा। देश आजादी के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं रह सका लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जापान को भी हम पीछे छोड़ चुके हैं।
/sootr/media/post_attachments/16f67628-865.jpg)
ये भी पढ़ें...आज भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम मोहन यादव, इस दिन से आम जनता कर सकेगी सवारी
पता नहीं कांग्रेस को रामजी से क्यों चिढ़ है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष के मनरेगा योजना में बदलाव पर विरोध पर कहा कि, विपक्ष का काम विरोध करना है, हमारा काम काम करना है। उन्होंने कहा, "मनरेगा योजना नरेगा के नाम से आई थी। चुनाव के समय इसमें महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया।"
सीएम ने यह भी पूछा, "मैं आज तक नहीं समझ पाया कि कांग्रेस को रामजी के नाम से क्यों चिढ़ है?" उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने पहले राम मंदिर के भूमिपूजन पर अड़ंगे लगाए। मंदिर बन गया, फिर भी सोनियाजी, राहुलजी और प्रियंकाजी मंदिर नहीं गए।"
सीएम ने कहा, "कांग्रेस को आखिर क्यों रामजी से इतनी चिढ़ है, यह समझ से बाहर है।"
ये भी पढ़ें...चप्पू, कुकिंग और मस्ती: आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन क्या-क्या होगा, जानें
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया आगे बढ़ने का संदेश
इसके पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सत्र को संबोधित किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान ने दिया कि युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया और कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में काम तेजी से हो रहे हैं। देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है, यही मौका है आगे बढ़ने का।
/sootr/media/post_attachments/a3c7e974-83f.jpg)
अपना वीजन साफ रखिए, हौंसलों के साथ आगे बढ़िए, पॉजीटिव रहिए, टीम को साथ में रहकर सद्भाव के साथ आगे बढिए। कुछ मूल्य और सिद्धातं रखिए और इससे किसी भी हाल में समझौता मत करिए। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी, युवा उद्योगपति व अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...एमपी में विभागों की बेरुखी के बवंडर में हवा हो गया सरकार का दिव्यांग भर्ती अभियान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us