ओरछा में रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे सीएम मोहन यादव, 332 करोड़ की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (15 अक्टूबर) ओरछा में 332 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, सिंगरौली जिले के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसा रहेगा सीएम का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-orchha-visit-schedule-development-works
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (15 अक्टूबर) निवाड़ी जिले के ओरछा दौरे पर रहेंगे। यहां वे श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे। 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसके अलावा सिंगरौली भी जाएंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

सीएम मोहन यादव का 15 अक्टूबर का कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा कार्यशाला में शामिल होंगे सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी पहुंचेंगे। यहां वे सड़क सुरक्षा के उपायों पर आयोजित कार्यशाला (Workshop) में शामिल होंगे। यह कार्यशाला प्रशासनिक अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर प्रदेश में सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...रामराजा की नगरी ओरछा को मिलेगी वैश्विक पहचान, 25 करोड़ से पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास

ओरछा दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोपहर 12:50 बजे भोपाल से ओरछा (Orchha) के लिए रवाना होंगे। ओरछा पहुंचने के बाद वे श्री रामराजा लोक के दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटन और धार्मिक विकास को बढ़ावा देना है।

सीएम इस दौरान 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही, 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण (Inauguration) भी करेंगे। इस प्रकार, सीएम कुल 332 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

इसके बाद, वे जुझार सिंह महल का दौरा करेंगे और श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...ओरछा में बदलेगी राम राजा सरकार के भोग की व्यवस्था, 450 साल बाद होने जा रहा बड़ा बदलाव

देवसर के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

शाम 4:45 बजे सीएम मोहन यादव सिंगरौली जिले के देवसर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सीएम के जरिए क्षेत्रीय विकास और सामाजिक कल्याण से संबंधित विषयों पर आयोजित किया जाएगा। शाम 6:45 बजे वे भोपाल वापस लौटेंगे।

भोपाल पहुंचने के बाद, रात 8 बजे वे अरेरा कॉलोनी में एक और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सिंगरौली में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, BJP विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर जाना पड़ा जेल

ये खबर भी पढ़िए...मोहन कैबिनेट : दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, मिलेगा छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ

सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश MP News सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम CM Mohan Yadav
Advertisment