/sootr/media/media_files/2025/10/24/cm-mohan-yadav-schedule-today-24-october-bihar-umang-singhar-2025-10-24-09-07-43.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 24 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रायसेन में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...
नेताओं की रैलियों में शामिल होंगे सीएम
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बिहार के बगहा, सिकटा और सहरसा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही चुनावी प्रचार करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा भी करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश| इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव का दिन काफी व्यस्त रहेगा।
सुबह 8:35 बजे सीएम भोपाल से बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं।
सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री पश्चिमी चंपारण के बगहा विधानसभा में जनसभा करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे सीएम मोहन यादव पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:10 बजे सहरसा जिले में एक नामांकन सभा में शामिल होंगे।
शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे।
शाम 7:30 बजे कार्यक्रम का समापन कर वे वापस भोपाल लौटेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव बोले- भगवान कृष्ण को गोपाल कहना भी गलत, बताई वजह
रायसेन दौरे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे गैरतगंज और सिलवानी तहसीलों में जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिंघार पूरे दिन आम लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...रायसेन न्यूज: रेवेन्यू बोर्ड के आदेश की अनदेखी पर रायसेन कलेक्टर से नाराज हाईकोर्ट
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
सुबह 9:30 बजे भोपाल से रवाना होकर 10:30 बजे रायसेन पहुंचेंगे। यहां वे सागर चौराहा स्थित कांग्रेस कमेटी के जरिए आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह 11:45 बजे देहगांव (देवनगर), तहसील गैरतगंज जाएंगे। यहां सिंघार स्थानीय लोगों से भेंट करेंगे, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 1:00 बजे वे बमहोटी (तहसील सिलवानी) जाएंगे। यहां भी आमजन से संवाद करेंगे।
इसके तुरंत बाद 1:45 बजे चंदन पिपलिया और 2:00 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। यहां उमंग सिंघार पारंपरिक आदिवासी मड़ई मेले में शामिल होंगे।
शाम को वे ग्राम चुनहेड़िया जागीर जाएंगे। यहां वे रात्रिभोज करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
रात्रि 9:30 बजे वे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे और लगभग 11:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव MSME इकाइयों को ट्रांसफर करेंगे 200 करोड़, छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं उमंग सिंघार
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us