/sootr/media/media_files/2025/11/06/cm-mohan-yadav-schedule-today-bihar-umang-singhar-dhar-2025-11-06-08-52-28.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 06 नवंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...
नेताओं की रैलियों में शामिल होंगे सीएम
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बिहार के दरभंगा मधुबनी और गया जी के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही चुनावी प्रचार करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा भी करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...क्रांति गौड़ को 1 करोड़ देगी एमपी सरकार, वर्ल्ड कप जीतने पर सीएम मोहन का ऐलान
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11:05 बजे मुख्यमंत्री बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सुबह 11:30 बजे बिसफी, जिला मधुबनी में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे वाजीरगंज, जिला गया में दूसरी जनसभा और रोड शो करेंगे।
दोपहर 2:45 बजे बोधगया में तीसरी जनसभा होगी।
शाम 4:10 बजे गया एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
धार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे बाग में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। इसके साथ ही, यहां SIR सर्वे की समीक्षा करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
दोपहर 12:00 बजे सिंघार धार से बाग के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1:00 बजे बाग पहुंचकर आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे बाग से वापसी करेंगे और शाम 4:00 बजे धार वापस आएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश व्हीकल फैक्ट्री में होगा बड़ा रक्षा कॉन्क्लेव, मेक इन इंडिया मिशन को नई शक्ति देने की तैयारी
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us