मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साथ ही सीएम अमृत योजना 2.0 का करेंगे शुभारंभ, देखें पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई खास कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले, वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम और अमृत योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद, वे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-today-schedule-cabinet-meeting-bhopal-inaugurates-shyama-prasad-mukherjee-stadium
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज, 25 नवंबर का दिन कई अहम कार्यक्रमों से भरपूर रहने वाला है। वे आज भोपाल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम और अमृत योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल में बनेगा बी-न्यू मार्केट, 1400 दुकानों के प्रोजेक्ट को मेडिसिन हब बनाने की तैयारी

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे भोपाल के कोलार रोड पर बने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम जाएंगे। यहां वे इस स्टेडियम का और अमृत योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर 12:15 बजे सीएम मोहन यादव मंत्रालय पहुंचेंगे। यहां वे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।

इसके बाद दोपहर 02:10 बजे वे मंत्रालय में मंत्रिमंडल से चर्चा करेंगे।

शाम 04:00 बजे सीएम मोहन यादव मंत्रालय में ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।

शाम 05:10 बजे मुख्यमंत्री आज के दिन के सभी कार्यक्रमों का समापन कर अपने निवास लौटेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: एमपी में एसआईआर के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस ने बताया- क्या करें क्या नहीं

स्टेडियम में मिलेगी इन खेलों की सुविधा

भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भव्य इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। यह स्टेडियम मुखर्जी नगर कोलार और भोपालवासियों के लिए है। यहां क्रिकेट, फुटबॉल, खो खो, मलखम, बास्केट बॉल, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे खेल खेले जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...हेलमेट से मोटर बोट तक: विधायक निधि में नए जमाने की मांगें, बदलेंगे 12 साल पुराने नियम

ये खबर भी पढ़िए...मोहन कैबिनेट के फैसले: लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान, भावांतर किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मोहन कैबिनेट अमृत योजना सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
Advertisment