छतरपुर, सतना और पन्ना में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, नरसिंहपुर जाएंगे पटवारी

आज, 19 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश के कई जिलों में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नरसिंहपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-today-schedule-jitu-patwari-madhya-pradesh-tour
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज, 19 नवंबर को राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह कई अहम विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी अपने दौरे पर नरसिंहपुर में रहेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के शेड्यूल और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

भोपाल से छतरपुर का दौरा

मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा भोपाल से शुरू होगा। यहां से वे सुबह 10:30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से छतरपुर के लिए रवाना होंगे।

सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव छतरपुर के ग्राम नादिया का दौरा करेंगे। यहां वह विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...शिवराज सिंह का दावा- मैंने ही बढ़ाया था सीएम के लिए मोहन यादव का नाम, परीक्षा की थी घड़ी

राजगढ़ में होटल का लोकार्पण

दोपहर 11:55 तक मुख्यमंत्री छतरपुर जिले के होटल राजगढ़ पैलेस जाएंगे। यहां वे राजगढ़ पैलेस होटल का लोकार्पण करेंगे।

छतरपुर से सतना का दौरा

इसके बाद, 12:50 बजे सीएम छतरपुर से सतना के लिए रवाना होंगे। यहां वे ग्राम नादिया में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: बिजली बिल बकायदारों के लिए राहत भरी खबर, मोहन सरकार सरचार्ज कर रही माफ, ऐसे उठाए योजना का लाभ

सतना से पन्ना का दौरा

दोपहर 2:50 बजे मुख्यमंत्री सतना से पन्ना के लिए रवाना होंगे। वहां वे शाहनगर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे विकास कार्यों का उद्घाटन और परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

कार्यक्रम का समापन खजुराहो में होगा

मुख्यमंत्री का शाम 5:00 बजे के खजुराहो एयरपोर्ट से समापन होगा। यहां वे अंतिम दौरे पर जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण, मोहन भागवत होंगे शामिल, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का आज का कार्यक्रम नरसिंहपुर में रहेगा। 20 नवंबर को सुबह 8:00 बजे वह भोपाल से रवाना होंगे और 11:00 बजे नरसिंहपुर पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले : वात्सल्य योजना में अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार, किसानों को भी बड़ी सौगात

पटवारी का कार्यक्रम: शहीदों को श्रद्धांजलि

नरसिंहपुर में जीतू पटवारी का पहला कार्यक्रम 12:15 बजे स्व. श्यामसुंदर नारायण मुशरान की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। इसके बाद, 12:30 बजे वे पुराने बस स्टैंड के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ट्रस्ट के नवीन भवन का भूमिपूजन करेंगे। पटवारी का अंतिम कार्यक्रम 2:00 बजे नरसिंहपुर से भोपाल की ओर रवाना होगा। शाम 5:00 बजे वह भोपाल पहुंचेंगे।

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
Advertisment