/sootr/media/media_files/2025/11/18/union-minister-shivraj-singh-chouhan-mohan-yadav-mp-cm-2023-election-2025-11-18-09-50-29.jpg)
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की थी। सबको यही उम्मीद थी कि शिवराज सिंह चौहान ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन मोहन यादव का नाम सबको चौंका गया।
अब दो साल बाद शिवराज ने इस मुद्दे (मुख्यमंत्री पद न मिलने) पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि सीएम पद के लिए उन्होंने खुद ही मोहन यादव का नाम आगे बढ़ाया था।
ये बात उन्होंने भोपाल के रवींद्र भवन में किरार समाज के दीपावली मिलन समारोह में कही। बता दें कि शिवराज अभी केंद्र
मोहन को सीएम बनाने पर मैं नाराज नहीं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2023 के चुनावों के बाद उनका समय कठिन था। उन्होंने कहा, जब बहुमत मिला, तो सबको लगता था कि मुख्यमंत्री बनना तय होगा।
वहीं, जब यह पता चला कि मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो उन्हें कोई नाराजगी नहीं हुई।
मंत्री शिवराज ने आगे कहा, तब मेरे दिल ने कहा, यह तेरी परीक्षा की घड़ी है, शिकन मत आने देना। उन्होंने कहा कि मैंने खुद मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया था। उन्होंने बताया इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। यह उनके लिए एक नई शुरुआत थी।
भोपाल : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले - "2023 के विधानसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियां जीवन की बड़ी परीक्षा थीं..."#MadhyaPradesh#CMMohanYadav#ShivrajSinghChouhan@ChouhanShivraj@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/oqBWAUDHDR
— TheSootr (@TheSootr) November 18, 2025
सीएम न बनने पर शिवराज सिंह चौहान क्या कहा...
|
और क्या-क्या पार्टी क्या देती
शिवराज ने आगे कहा कि मुझसे पत्रकारों ने पूछा, तो मैंने कहा, पार्टी और क्या देती? चार बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद, 6 बार विधायक। फिर मैंने कहा कि एक रिएक्शन यही है, संयम रखना, धैर्य रखना। साथ ही जो काम है, उसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करनी चाहिए।
लाड़ली बहना योजना को बताया गेम चेंजर
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लाड़ली बहना योजना को अहम बताया गया था। इसके बाद शिवराज की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया।
इसके बाद अगले ही साल लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने के बाद, शिवराज को केंद्र में मंत्री पद दिया गया। बता दें कि अभी शिवराज केंद्र में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 में मिली जबर्दस्त जीत
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 को हुआ था। इसमें पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में जबर्दस्त मतदान हुआ था। चुनाव नतीजों में बीजेपी 163 सीटें जीतकर पांचवीं बार लगातार सत्ता में आई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/news/photos/imgs/1024/raisen-madhya-pradesh-chief-minister-mohan-yadav-1728348-840077.jpg)