/sootr/media/media_files/2025/10/06/cm-mohan-yadav-today-visit-chhindwara-jitu-patwari-2025-10-06-10-13-36.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (06 अक्टूबर) जबलपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अब सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कफ सिरप से पीड़ित परिवारों के घर जाकर मुलाकात करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी छिंदवाड़ा जिले में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...
छिंदवाड़ा के परासिया में मुख्यमंत्री का दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अब छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे उन परिवारों से मिलेंगे जिनके बच्चे कफ सिरप से प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री प्रशासन के जरिए उठाए गए कदमों का जायजा लेंगे। साथ ही, नुकसान झेल रहे परिवारों को सहायता देने के उपायों पर विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो इस मुद्दे पर अपने तरीके से जानकारी साझा करेंगे।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
दोपहर 12:40 - 12:55 बजे- सीएम मोहन यादव कार से भोपाल के स्टेट हैंगर जाएंगे।
दोपहर 01:00 - 01:40 बजे- मुख्यमंत्री का स्टेट हैंगर भोपाल से एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा आगमन होगा।
दोपहर 01:45 - 01:55 बजे- एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा से हेलीपेड परासिया जाएंगे। यहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 03:25 - 03:35 बजे- हेलीपेड परासिया से एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा आगमन होगा।
दोपहर 03:40 - साम 04:20 बजे- एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए रवाना होंगे।
शाम 04:35 बजे- सीएम मोहन यादव का निवास आगमन होगा।
रात्रि 10:30 - 11:00 बजे- मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी जाएंगे छिंदवाड़ा
इस दौरे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। वे छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में बच्चों की मौत के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। इसके अलावा, वे कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और अनशन में भी भाग लेंगे, जो इस मुद्दे को लेकर आयोजित किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
सुबह 08:30 बजे- पटवारी भोपाल से परासिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुबह 10:30 बजे-: परासिया में कफ सिरप से प्रभावित बच्चों के परिवारों से मुलाकात
सुबह 11:30 बजे-: परासिया से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान
दोपहर 12:30 बजे- छिंदवाड़ा में कलेक्टर से मुलाकात
दोपहर 01:00 बजे- छिंदवाड़ा में जनदर्शन में शामिल होना
दोपहर 02:00 बजे- छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान
शाम 06:30 बजे- भोपाल आगमन
ये खबर भी पढ़िए...
सीएम मोहन यादव ने असम के उद्योगपतियों से की MP में निवेश की अपील, श्रमिकों को लेकर की ये बड़ी घोषणा
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, विधायक पुत्र एकलव्य पर कार्रवाई की मांग