New Update
/sootr/media/media_files/FrOHhGLqiBCcJhT7ggjV.jpg)
CM Mohan Yadav
BHOPAL. सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज 7 मार्च को एक दिवसीय सिंगरौली दौरे पर रहेंगे। यहां वह जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम मोहन एनसीएल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में सीएम संबल योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से हितलाभ का वितरण करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 10 बजे तक बिजली मिलेगी महंगी
ये खबर भी पढ़िए..Raipur में पटवारी पर भड़के मंत्री टंकराम, जानें क्या बोले मंत्री ?
CM यादव के कार्यक्रम
- सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav ) बृहस्पतिवार सुबह 9.10 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर 10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.30 बजे
- सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से श्रीराम पथ गमन योजना के निर्माण कार्यों के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
- दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से चित्रकूट से रवाना होकर डेढ़ बजे सिंगरौली पहुंचेंगे।
- मुख्यमंत्री ग्राम हर्रई से जन आभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
- एनसीएल मैदान में होने वाली विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
- यहां 229.55 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- दोपहर बाद 3.30 बजे नव निर्मित हवाई पट्टी सिंगरौलिया पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..Lok Sabha Elections जीतने के लिए BJP का फॉर्मूला आजमाएगी कांग्रेस !