नरेंद्र मोदी आज वीसी के जरिए चित्रकूट में 139 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

सतना भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट में कई उन्नयन एवं विकास के कार्य होने हैं। भूमिपूजन 7 मार्च को सुरेन्द्र पाल मैदान उद्यमिता परिसर चित्रकूट में होगा

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
tghth

नरेंद्र मोदी

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चित्रकूट में वीसी के जरिए चित्रकूट घाट पर अध्यात्म ( Swadesh Darshan Scheme ) का अनुभव परियोजना का वर्चुअल रूप से शिलान्यास करेंगे। ये कार्यक्रम चित्रकूट के सुरेन्द्र पाल मैदान में होगा। इसमें सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अलग-अलग यानी विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा। बता दें, पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से चित्रकूट के साथ ही देश प्रदेश के कई शहरों में भी लोकार्पण-भूमिपूजन ( Swadesh Darshan Yojana ) करेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए....Lok Sabha Elections जीतने के लिए BJP का फॉर्मूला आजमाएगी कांग्रेस !

ये खबर भी पढ़िए....कलेक्टर के आदेश के खिलाफ खुलवाई पटाखा दुकानें, दो अफसर suspend

कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रुपए लागत के मां मंदाकिनी घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्य और सतना जिले के कुल 139 करोड़ 29 लाख रुपए लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। इनमें 33 करोड़ 13 लाख रुपए लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रुपए लागत के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए....370 हटने के बाद मोदी पहली बार आज जाएंगे कश्मीर, राहुल गांधी को चेतावनी

ये खबर भी पढ़िए....सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 10 बजे तक बिजली मिलेगी महंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश दर्शन योजना Swadesh Darshan Yojana Swadesh Darshan Scheme