सीएम का आदेश ताक पर- सेंधवा बार्डर पर वसूली जारी, लग रही लंबी कतारें, सीएम हेल्पलाइन से कहा गया एंट्री तो लगेगी

27 फरवरी को सीएम ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस व इंदौर ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक में अधिकारियों को आदेश दिया था कि गुजरात मॉडल लागू किया जाए और ट्रक चालकों को राहत दी जाए। 

author-image
Pratibha Rana
New Update
saindhwa border toll

CM के निर्देशों के बाद भी सेंधवा बार्डर पर वसूली जारी है

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE 

मध्य प्रदेश की चौकियों पर अवैध वसूली का दौर जारी है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सेंधवा बार्डर का एक वीडियो द सूत्र को भेजा है। इसमें साफ दिख रहा है कि वसूली रसीद के चक्कर में टोल के दोनों ओर ट्रकों की लंबी- लंबी कतारें लगी हैं और चौकी पार करने में आधा से एक घंटा तक का समय लग रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) के दिए गए निर्देशों तक को अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिया है। 

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC ने असमंजस के बीच राज्य सेवा मेन्स के एडमिट कार्ड किए जारी, 7 मार्च को HC में सुनवाई

27 फरवरी को सीएम ने यह दिए थे आदेश

27 फरवरी को सीएम ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस व इंदौर ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक में अधिकारियों को आदेश दिया था कि गुजरात मॉडल लागू किया जाए और ट्रक चालकों को राहत दी जाए। साथ ही प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा था कि परिवहन नियमों के माल लदान कर चलने वाले वाहनों को परिवहन कानून के नाम पर नाजायज परेशान नहीं किया जाए। बैठक में ट्रांसपोर्ट की ओर से अमृतलाल मदान, चेयरमैन बल मलकीत सिंह, सीएल मुकाती, सुरेश खोखला, विजय कालरा, अमरजीत सिंह बग्गा, अजय शर्मा, अशोक गुप्ता, हरीस मदान और अन्य शामिल थे।

'''p

ये खबर भी पढ़िए...MP में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, रामेश्वर ने पूछी राहुल की जाति

गुजरात मॉडल लागू करने का पत्र भी हुआ था जारी

इस मुलाकात के बाद सीएम के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने 27 फरवरी को ही परिवहन आयुक्त के नाम पर पत्र भी जारी किया था। इसमें कहा गया था कि प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों की वर्तमान व्यवस्था के संबंध में राज्य सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि मप्र में अंतर राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन चौकियों के स्थान पर गुजरात राज्य जैसी व्यवस्था अविलंब लागू की जाए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

ये खबर भी पढ़िए...DELHI KISAN ANDOLAN : आज दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान

हाल ऐसा की सीएम हेल्पलाइन ने बोला एंट्री तो लगेगी

हालत यह है कि पुणे से इंदौर जा रहे एक ट्रक चालक को जब सेंधवा बार्डर पर रोक कर 700 रुपए मांगे गए तो उसने मालिक से पूछा क्या करना है? मालिक ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत कर दो। उसने जब फोन किया तो देखिए क्या हुआ?

  • ड्राइवर- मैम मैं बोल रहा हं कि सेंधवा बार्डर पर रुकाए हुए हैं

    सीएम हेल्पलाइन- क्यों रोका गया है?
  • ड्राइवर- कोई वजह नहीं है, गाड़ी भी अंडरलोड है, 

    सीएम हेल्पलाइन – कहां से नहीं रले जा रहे है
  • ड्राइवर- बार्डर पर रोका है बोल रहे है इंट्री दो 700 रुपए

    सीएम हेल्पलाइन- सर वहां बार्डर पर इंट्री ली जाती है, रसीद काटी जाती है टोल से
  • ड्राड्रवर- टोल नहीं है यह मैम

    सीएम हेल्पलाइन- रसीद दी जा रही है
  • ड्राइवर- हां, लेकिन एंट्री ली जा रही है

    सीएम हेल्पलाइन- उन्हें आदेश दिया होगा इसलिए एंट्री ली जा रही है
  • ड्राइवर- ठीक है

    सीएम हेल्पलाइन- सीएम हेल्पलाइन में संपर्क करने के लिए धन्यवाद

ये खबर भी पढ़िए...Indore-Kanpur love story : एक करोड़ खर्च करके दीप बना दीपिका, बॉयफ्रेंड ने फिर भी दिया धोखा

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा

इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुकाती ने वीडियो भेजने के साथ कहा कि- मप्र बालसमध सेंधवा परिवहन चेकपोस्ट का यह हाल आज सुबह का है। अवैध वसूली एंट्री के लिए वाहनों को रोककर कई घंटे खड़ा रखते है, समय डीजल की बर्बादी के साथ अवैध वसूली भी करते है, यही है विकसित मप्र।

letter for transport associan

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव CM Helpline सीएम हेल्पलाइन गुजरात मॉडल