भिंड कलेक्टर और भाजपा विधायक विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी की इंट्री, सीएम से कर दी यह मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भिंड में आयोजित सत्याग्रह में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला किया। महिलाओं को लेकर दिए बयान पर सफाई दी। कहा बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। भिंड विधायक-कलेक्टर विवाद में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किए है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
question to cm

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की महिलाओं को शराबी बताने वाले बयान पर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। प्रदेश के भिंड में बुधवार देर रात आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ो सत्याग्रह के दौरान उन्होंने जहां केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने भिंड कलेक्टर और बीजेपी विधायक के बीच हुए विवाद पर भी अपनी बात रखी।

वहीं महिलाओं पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने मंच से कहा, "मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे घर में भी दो बेटियां हैं, और मैं घर से निकलने से पहले उनके चरण छूकर निकलता हूं।"

सीएम साहब बताएं विधायक गुंडा है या कलेक्टर चोर?

सत्याग्रह के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने भिंड कलेक्टर और बीजेपी विधायक के बीच हुए विवाद पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "खाद संकट को लेकर सत्ता पक्ष का विधायक कलेक्टर निवास का घेराव करता है, इधर कलेक्टर जिले में रेत चोरी रोकने का दावा करता है। विधायक कलेक्टर के घर के सामने गुंडागर्दी करता नजर आता है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई देते हैं। मुख्यमंत्री बताएं, कलेक्टर भ्रष्ट है या भाजपा विधायक गुंडा?

यह खबरें भी पढ़ें...

जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर सीएम का हल्ला बोल, कहा- रात की उतरी नहीं होगी

जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, बोले- सबसे ज्यादा शराब पीती हैं एमपी की महिलाएं, सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों का...

अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता हथियाई

भिंड में बोलते हुए पटवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता हासिल की, लेकिन इसके बाद साजिश करके कई राज्यों की सत्ता हथियाई। राहुल गांधी इस वोट चोरी को उजागर कर रहे हैं, इसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर सच्चाई को सामने लाकर लोगों को सावधान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें भी उनकी मुहिम में जुड़कर मतदाताओं को सावधान करना होगा। उन्होंने कहा, "अब हमें सत्ता की लड़ाई नहीं लड़नी है, हमें लोकतंत्र बचाने के लिए सड़क पर उतरना है।"

महिलाओं को ठग रही मोहन सरकार

पटवारी ने मध्यप्रदेश की मोहन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं को तीन हजार रुपए का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इस वादे को तोड़कर केवल 12 सौ रुपए दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं के हिस्से के 18 सौ रुपए हर महीने चुरा रही है।"

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी की सफाई और सरकार पर हमले को

ऐसे समझें शॉर्ट में

जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला: भिंड में कांग्रेस का सत्याग्रह के दौरान जीतू पटवारी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाए, आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के अधिकारों से छल किया है।

महिलाओं के हक का वादा पूरा नहीं हुआ: पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन केवल 1200 रुपये ही दिए जा रहे हैं, जिससे 1800 रुपये का हक चुराया जा रहा है।

महिलाओं से जुड़ा बयान पर सफाई: पटवारी ने महिलाओं के प्रति अपने बयान को लेकर विवाद पर सफाई दी, कहा कि उनका बयान नशे के प्रभाव पर था, और उन्होंने नशे की चपेट में आकर महिलाओं को होने वाली पीड़ा को बताया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव पर पलटवार: मुख्यमंत्री द्वारा पटवारी पर नशा करने का आरोप लगाए जाने पर पटवारी ने कहा कि उन्होंने कभी नशा नहीं किया और मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से नशे का टेस्ट कराने की चुनौती दी।

विधायक और कलेक्टर के बीच टकराव: पटवारी ने भिंड के विधायक और कलेक्टर के बीच खाद और रेत चोरी को लेकर हुए विवाद पर सवाल उठाए, और सीएम से पूछा कि क्या कलेक्टर भ्रष्ट है या विधायक गुंडा?

मैं नशा नहीं करता, मुख्यमंत्री के साथ टेस्ट का चैलेंज

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के "रात की उतरी नहीं" बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कभी नशा नहीं करते हैं। "चाहे तो मुख्यमंत्री अपने साथ मेरा भी सार्वजनिक रूप से नशे का टेस्ट करवा लें, सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।" 

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में महिलाओं के शराब सेवन पर जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से अब कर दी ये मांग

छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन,जीतू पटवारी बोले, छिंदवाड़ा के लोगों ने कमलनाथ की सेवा का नहीं किया सही सम्मान

रेत चोरी पर लगाम लगाई, तो विधायक बौखलाए

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुई अभद्रता और धमकी देने की घटना अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि खाद के मुद्दे को सिर्फ बहाना बनाया जा रहा है, असली कारण रेत चोरी है। जब कलेक्टर ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की, तो विधायक गुस्से में आ गए।

चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है जब विधायक ने ऐसा किया हो; इससे पहले भी वे एक आईपीएस अधिकारी से भिड़ चुके हैं। वहीं, जिला प्रशासन के विभिन्न कर्मचारी संगठनों में इस घटनाक्रम को लेकर गुस्सा है, और आज जिले भर में सरकारी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

'विधायक नगर पालिका कब्जा करना चाहते है 

पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने कहा कि कलेक्टर खाद की फैक्ट्री नहीं चलाते, अगर विधायक को कोई समस्या थी तो उन्हें मुख्यमंत्री या प्रभारी मंत्री से संपर्क करना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक भिंड नगर पालिका पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और उसे लूटने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह किसी भी हालत में नगर पालिका को रेत माफिया के हवाले नहीं होने देगी। 

विधायक-कलेक्टर के बीच का यह है पूरा मामला?

बुधवार को बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह  के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार दिया। इससे विधायक और कलेक्टर के बीच तनातनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।

भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद वितरण पर आदेश जारी किया। कलेक्टर ने प्रत्येक किसान को केवल दो बोरी खाद देने का आदेश दिया। इससे किसानों को आवश्यक खाद नहीं मिल पा रही है। कुशवाहा ने कलेक्टर पर मनमानी का आरोप लगाया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सत्याग्रह कांग्रेस का सत्याग्रह मोहन सरकार राहुल गांधी मध्यप्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी