NSUI कार्यकर्ताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले-किस पार्टी से हो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह NSUI कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। दिग्विजय के भड़कने से पहले NSUI अध्यक्ष ने मंच से सभा को संबोधित किया था।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Congress Digvijay Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह महू में एक रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे। जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से NSUI कार्यकर्ताओं को डांटते हुए पूछा- तुम किस पार्टी के हो? वे काफी देर तक भीड़ को डांटते रहे। कुछ देर बाद वे मंच के किनारे चले गए।

NSUI कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई

महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के मंच पर उस समय माहौल गरमा गया जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता सामने आई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से ही इन कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और उनकी हरकतों पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता मंच के सामने झंडे लेकर खड़े हो गए, जिससे व्यवस्था बिगड़ने लगी। उन्हें बार-बार शांति बनाए रखने और झंडे नीचे करने की हिदायत दी गई। यहां तक ​​कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मंच से अपील की, लेकिन कार्यकर्ता किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे।

ये खबर भी पढ़ें...

राहुल जी! गुल्लक टीम से जो वादा किया, वो कब निभाएंगे, बच्चे आपकी राह देख रहे हैं...

राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब

तुम किस पार्टी के हो : दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरे तुम लोग सुनो एनएसयूआई के लड़कों, Immediately झंडा नीचे करो। क्या कर रहे हो? तुम एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे हो, तुम पूर्व अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे हो। तुम किस पार्टी के हो? चौकसे कहां है? यह क्या तरीका है, तुम लोग मीटिंग खराब करने आए हो।

ये खबर भी पढे़ें...

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया, यूका और शराबबंदी के मामले में सरकार को घेरा

विधायक ने किया था संत रविदास, डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, अब प्रतिमा हटा पैरों के बीच रखी

कार्यक्रम की गरिमा बनाए

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखें, जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा का उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाना और संविधान की रक्षा का संकल्प लेना है। लेकिन इस तरह की अनुशासनहीनता ने कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। एनएसयूआई के झंडों और नारों से माहौल बिगड़ता देख आयोजकों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा। दिग्विजय सिंह के अलावा अन्य नेताओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ता अनुशासनहीनता से बाज नहीं आए। कार्यक्रम में इस तरह के व्यवधान ने कांग्रेस के भीतर अनुशासन संबंधी समस्याओं को उजागर कर दिया।

राहुल गांधी MP Congress दिग्विजय सिंह Digvijay Singh मध्य प्रदेश NSUI