लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ( Congress ) की दयनीय स्थिति हो चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। भोपाल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कल से ही दो पहिया वाहन उठाकर कांग्रेस के लोगों को ढूंढ़ने का काम शुरू करें।
पंचायत और वार्ड में अध्यक्षों का करें गठन
दोनों चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के हालात ऐसे हो गए हैं कि अब पार्टी के कार्यकर्ता कहां गायब हो गए इसके बारे में खुद पार्टी को भी नहीं पता है। रविवार 4 अगस्त को भोपाल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने कहा कि अभी जो नए 45 विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं उन्हें एक चुनौती दी गई है। इस अध्यक्षों को एक माह के अंदर अपनी विधानसभा के हर पंचायत और वार्ड में अध्यक्षों का गठन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही पार्टी के लोग कल से ही दो पहिया वाहन उठाकर गांव-गांव जाकर कांग्रेस के लोगों को ढूंढने का काम शुरू करें।
वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व का सीधा-सीधा निर्देश है कि प्रदेश की हर स्तर की इकाई में 33 प्रतिशत महिलाओं का शामिल होना जरूरी है। जो नए अध्यक्ष बने हैं वह तीन माह के अंदर इसी अनुरूप अपना प्रस्ताव दें।
अनुभवी लोगों की टीम तैयार करें
कार्यक्रम में PCC चीफ जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए विचारशील बौद्धिक लोगों की एक टीम तैयार करने के लिए प्रस्ताव दिया। इससे समय अनुसार पहले से रूपरेखा तैयार कर बेहतर आयोजन हो सके। युवा कांग्रेस की सहूलियत के लिए आर्थिक संसाधन जुटाए जाने के लिए भी बात की। इसको लेकर पटवारी ने कहा एमपी की सभी विधानसभाओं में एक हजार लोगों से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सौ-सौ रुपए की सहयोग राशि लेंगे।
30 अगस्त को सीएम हाउस का घेराव करेगी कांग्रेस
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ पूर्व से चलाए जा रहे "क्या हुआ तेरा वादा" अभियान की समीक्षा की। अध्यक्ष मितेंद्र ने कहा कि 30 अगस्त को कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
क्या हुआ तेरा वादा
इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए अपने वादों को न निभा पाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा 7 बिन्दुओं पर आधारित पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया। जिन्हें प्रदेश के लाखों लोगों ने भरकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
यदि बहरों को जगाना है तो... डरो मत।
सीएम हाउस के घेराव में पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 50 हजार युवाओं के शामिल होने की बात कही गई है। इसमें आमजनों के शामिल होने हेतु आमंत्रण के रूप में बैठक में एक पोस्टर भी जारी किया गया। यदि बहरों को जगाना है तो...डरो मत। इसमें इस स्लोगन के साथ युवाओं की 2.5 लाख नौकरियां, महिलाओं के लिए 1.3 करोड़ घर, किसानों को एमएसपी के लिए हक के साथ ही नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक