दो पहिया पर कार्यकर्ताओं को ढूंढेगी पार्टी, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक में लिया फैसला

दोनों चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के हालात ऐसे हो गए हैं कि अब पार्टी के कार्यकर्ता कहां गायब हो गए इसके बारे में खुद पार्टी को भी नहीं पता है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
कहां गायब हो गए कार्यकर्ता ?
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ( Congress ) की दयनीय स्थिति हो चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। भोपाल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कल से ही दो पहिया वाहन उठाकर कांग्रेस के लोगों को ढूंढ़ने का काम शुरू करें।

ये खबर भी पढ़िए...सागर बच्चों की मौत का मामला : कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाया, सीएमएचओ को किया निलंबित

पंचायत और वार्ड में अध्यक्षों का करें गठन

दोनों चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के हालात ऐसे हो गए हैं कि अब पार्टी के कार्यकर्ता कहां गायब हो गए इसके बारे में खुद पार्टी को भी नहीं पता है। रविवार 4 अगस्त को भोपाल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने कहा कि अभी जो नए 45 विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं उन्हें एक चुनौती दी गई है। इस अध्यक्षों को एक माह के अंदर अपनी विधानसभा के हर पंचायत और वार्ड में अध्यक्षों का गठन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही पार्टी के लोग कल से ही दो पहिया वाहन उठाकर गांव-गांव जाकर कांग्रेस के लोगों को ढूंढने का काम शुरू करें।

वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व का सीधा-सीधा निर्देश है कि प्रदेश की हर स्तर की इकाई में 33 प्रतिशत महिलाओं का शामिल होना जरूरी है। जो नए अध्यक्ष बने हैं वह तीन माह के अंदर इसी अनुरूप अपना प्रस्ताव दें।

ये खबर भी पढ़िए...MP में बनेगी एनीमेशन- वीएफएक्स सेक्टर की नीति, VFX की मदद से शूट होंगे देसी कार्टून कैरेक्टर

अनुभवी लोगों की टीम तैयार करें 

कार्यक्रम में PCC चीफ जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए विचारशील बौद्धिक लोगों की एक टीम तैयार करने के लिए प्रस्ताव दिया। इससे समय अनुसार पहले से रूपरेखा तैयार कर बेहतर आयोजन हो सके। युवा कांग्रेस की सहूलियत के लिए आर्थिक संसाधन जुटाए जाने के लिए भी बात की। इसको लेकर पटवारी ने कहा एमपी की सभी विधानसभाओं में एक हजार लोगों से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सौ-सौ रुपए की सहयोग राशि लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...पीआरओ पूजा थापक का पति गिरफ्तार, सास अभी भी फरार, डिमांड पूरी न होने पर निखिल करता था प्रताड़ित

30 अगस्त को सीएम हाउस का घेराव करेगी कांग्रेस

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ पूर्व से चलाए जा रहे "क्या हुआ तेरा वादा" अभियान की समीक्षा की। अध्यक्ष मितेंद्र ने कहा कि 30 अगस्त को कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

क्या हुआ तेरा वादा

इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए अपने वादों को न निभा पाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा 7 बिन्दुओं पर आधारित पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया। जिन्हें प्रदेश के लाखों लोगों ने भरकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़िए...भिंड के सरकारी अस्पताल के ICU की छत से टपक रहा पानी, मरीज भींगे, सीएस बोले : 100 साल पुरानी इमारत

यदि बहरों को जगाना है तो... डरो मत।

सीएम हाउस के घेराव में पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 50 हजार युवाओं के शामिल होने की बात कही गई है। इसमें आमजनों के शामिल होने हेतु आमंत्रण के रूप में बैठक में एक पोस्टर भी जारी किया गया। यदि बहरों को जगाना है तो...डरो मत। इसमें इस स्लोगन के साथ युवाओं की 2.5 लाख नौकरियां, महिलाओं के लिए 1.3 करोड़ घर, किसानों को एमएसपी के लिए हक के साथ ही नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CONGRESS कांग्रेस जीतू पटवारी मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक