New Update
/sootr/media/media_files/d0XujC28sgufb1sbEq2C.jpg)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा
अरविंद शर्मा @ BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस ( Congress ) कमेटी ने व्यापमं घोटाले ( vyapam scam ) में जेल गए नानेश चौधरी ( Nanesh Chaudhary ) को बड़वानी जिलाध्यक्ष की कमान बीते दो रोज पहले सौंपी थी। जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। साथ ही पार्टी के अंदर भी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ( Narendra Saluja ) ने कहा है कि व्यापमं मामले में कई माह जेल में रहे व्यक्ति को जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने बड़वानी का जिलाध्यक्ष बनाया है। नानेश चौधरी की नियुक्ति पर बड़ा बवाल कांग्रेसजन कर रहे है। साथ ही विरोध भी तेज हो गया है। नानेश कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री आऔर विधायक बाला बच्चन के समर्थक है।
ये खबर भी पढ़िए...नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से दाखिल किया नामांकन, कमलनाथ बोले होगी सच्चाई की जीत
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार ने कई कार्यकर्ताओं के साथ इसी साल 13 फरवरी को भाजपा का दामन थाम लिया था। करीब 39 दिन के बाद 24 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नानेश चौधरी को बड़वानी जिले की कमान सौंपते हुए जिलाध्यक्ष का पद दिया गया। राजपुर विधायक बाला बच्चन के खास सिपहसालार नानेश की पत्नी उषा चौधरी वर्तमान में पार्षद पद पर भी है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो व्यापमं घोटाले में कांग्रेस नेता नानेश चौधरी ने 15 महीने की जेल की सजा काट चुके है। विधायक बाला बच्चन ने ही नानेश चौधरी को जिलाध्यक्ष बनवाया है। इसकी वजह से बड़वानी जिला कांग्रेस कमेटी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर पर कांग्रेस आऔर भाजपा के नेता ने नानेश का विरोध तेज कर दिया है।