/sootr/media/media_files/2025/07/09/phool-singh-bariya-2025-07-09-23-18-43.jpg)
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, जो अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं, ने फिर एक बयान दिया है। अशोकनगर में उन्होंने बिना नाम लिए कलेक्टर और एसपी को धमकी दी। फूल सिंह ने कहा कि अगर वे संविधान की रक्षा नहीं करेंगे, तो उनकी चमड़ी काटकर उसमें भूसा भर देंगे।
बरैया के बिगड़े बोल
फूल सिंह बरैया ने यह बयान मंगलवार को अशोकनगर में आयोजित कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह के दौरान दिया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनमें से बरैया ने अपने विवादित बयान से सबका ध्यान आकर्षित किया।
बरैया ने कहा, पप्पू अहिरवार की हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक न्याय के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद, उन्होंने भाजपा और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है।
बरैया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अब कलेक्टर-एसपी संविधान को समाप्त करना चाहते हैं। अगर इसका बदला लेना है, तो पंजे के निशान पर बटन दबाइए। जब कांग्रेस की सरकार बन जाएगी, तो जीतू पटवारी तो बाद की बात है, अगर फूल सिंह बरैया उनकी चमड़ी नहीं उखाड़ कर भूसा न भर दें, तो मेरा नाम बदल देना।
बरैया के बयान पर भाजपा का पलटवार
फूल सिंह बरैया के बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं के बयानों पर खेद व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि "चमड़ी में भूसा भरने" जैसी बातें लोकतांत्रिक समाज में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।
ये खबर भी पढ़िए...फूल सिंह बरैया बोले- तैयारी कर लो अब 'तुम' लोग जोकर बनने वाले हो
ये खबर भी पढ़िए...विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान, मोहन भागवत के माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी
फूल सिंह बरैया का आरोप
बरैया ने आगे कहा कि कलेक्टर और एसपी ने गजराज लोधी के साक्ष्य मिटा दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि गजराज सिंह लोधी के सबूतों को नष्ट कर दिया गया है और अब वह इस मामले में मना करने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी नहीं होगी बंद, PWD मंत्री ने बताई सरकार की मंशा!
संविधान का उल्लंघन करने की धमकी
बरैया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वे सभी अन्याय का बदला लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कलेक्टर-एसपी ने संविधान का उल्लंघन किया, तो उन्हें इसका कड़ा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧