कांग्रेस रैली के दौरान पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे ने बालकनी से लहराई पिस्टल, चप्पल भी दिखाई

जबलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल हो गया। आरोप पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर के बेटे पर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Anchal Sonkar son pistol

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • जबलपुर में कांग्रेस ने बढ़ते अपराधों के विरोध में निकाली रैली
  • रैली के दौरान एक बिल्डिंग की बालकनी से युवक ने लहराई पिस्टल
  • महिला द्वारा चप्पल दिखाने का वीडियो भी हुआ वायरल
  • पिस्टल लहराने वाला युवक पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर का बेटा बताया जा रहा
  • पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच में लिया

INTRO

जबलपुर में लचर कानून व्यवस्था के विरोध के दौरान ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है। जबलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक बालकनी से पिस्टल लहराता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आने की बात कर रहा है।

जिस बिल्डिंग से यह घटना हुई, वह भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर की बताई जा रही है। पिस्टल लहराने का आरोप अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर पर लगाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले पूर्व विधायक और उनके बेटे का अधिकृत बयान नहीं आया है। 

NEWS IN DETAIL

कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस की रैली

जबलपुर में कांग्रेस ने बढ़ते अपराधों और पार्टी कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर टारगेट किए जाने के विरोध में रैली निकालने का ऐलान किया था। विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में यह रैली बाई का बगीचा रामलीला मैदान से शुरू होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के लिए निकली थी।

यह भी पढ़ें..

2025 में 54 बाघों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य और NTCA को नोटिस

ब्यौहारबाग में विधायक के घर के सामने घटी घटना

जब रैली ब्यौहारबाग क्षेत्र के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे स्थित एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी से एक युवक रैली की ओर हाथ से इशारा करता हुआ नजर आया। उसके पास खड़ी एक महिला चप्पल दिखाती हुई वीडियो में कैद हुई, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।

पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल

Anchal Sonkar son pistol

रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वीडियो बनाए जाने के दौरान ही युवक ने हाथ में रिवॉल्वर लेकर खुलेआम लहराना शुरू कर दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें..

हिजाब पहनने पर परीक्षा केंद्र में नहीं दिया प्रवेश, छात्रा बोली-नहीं दूंगी परीक्षा, स्वाभिमान का मामला

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे पर आरोप

जिस बिल्डिंग से यह घटना हुई, वह भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर की बताई जा रही है। वीडियो में पिस्टल लहराता हुआ युवक पूर्व विधायक का बड़ा बेटा राजा सोनकर बताया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकाने का प्रयास किया गया। हालांकि इस मामले में अब तक कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का पक्ष सामने नहीं आया है।

पहले भी सामने आ चुका है नाम

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते दिनों कंचधार चौक में दशहरा चल समारोह के दौरान भी आरोप लगे थे कि गोलीबारी के वायरल वीडियो में भी राजा सोनकर फायरिंग करता हुआ नजर आया था। हालांकि उस मामले में भी किसी बड़ी कार्रवाई की पुष्टि सामने नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें..

प्रशासन सोता रह गया और विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कर डाला बड़ा काम

साहू समाज में प्री वेडिंग शूट पर रोक, छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक में लिया फैसला

पुलिस ने फिर दिया जांच का आश्वासन

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। ASP सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वीडियो की सत्यता, हथियार की वैधता और पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हालांकि कांच घर दशहरा चल समारोह में गोलियां चलने के मामले में भी पुलिस ने आपसी सामंजस्य का हवाला देते हुए मामला टालने की कोशिश की थी। ऐसे में इस मामले में भी कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

जबलपुर कांग्रेस की रैली जबलपुर पुलिस विधायक लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री अंचल सोनकर राजा सोनकर पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल
Advertisment