INDORE. कांग्रेस किसी भी मौके को हाथ से कैसे निकालना है, यह बाखूबी जानती है। बडे मामलों में भी खुद को लजवाने में इनके नेता पीछे नहीं रहते हैं। कुछ दिन पहले ईडी के खिलाफ प्रदर्शन का नारा दिया और उन्हें ईडी का दफ्तर ही नहीं पता था, द सूत्र की खबर के बाद उन्हें होश आया। अब आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले तो उनके नेता दूसरे ही मंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे।
मंत्री सारंग के खिलाफ इन्होंने लगा दिए नारे
मंत्री शाह के खिलाफ उनकी बदजुबानी को लेकर एफआईआर की मांग को लेकर कांग्रेसी ग्रामीण आईजी अनुराग सिंह के पास पहुंचे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, रीना बौरासी और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीटा डांगरे भी थी।
जब यह रैली के रूप में आईजी कार्यालय की ओर गए तो रीटा डांगरे ने नारे लगाने शुरू कर दिए और नारे लगाते हिए कहा- विश्वास सारंग मुर्दाबाद, इस पर रीना बौरासी ने उन्हें टोका, लेकिन फिर वही नारा लगाया विश्वास सारंग मुर्दाबाद।
इस पर रीना बौरासी ने फिर टोका और इसके बाद रीटा डांगरे ने विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद चड्ढा ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रीना बौरासी ने नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे लगवाए।
ये भी पढ़ें...
मंत्री विजय शाह पर FIR, हो सकता है इस्तीफा, बदजुबानी पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
विवादों के मंत्री विजय शाह! कभी कुर्सी गई, कभी लाठी पड़ी, अब जुबान फिसली
कांग्रेस ने बताया कादरी तो कर लिया था गिरफ्तार
इंदौर में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। चड्ढा ने इस दौरान कहा कि यही वार्ड में हमारे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया, इस दौरान कमाल खान जैसे बीजेपी के भी कई नेता थे।
इसमें आवाज डब की जाती है (इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे थे) और गिरफ्तार किया जाता है वह 13 दिन से जेल में हैं। यह अन्याय है। अब मंत्री विजय शाह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और ना केस हो रहा है। पुलिस ने कहा कि आपने आवेदन दे दिया है हम विचार करेंगे।
ये भी पढ़ें...
मंत्री विजय शाह की बदजुबानी पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर हंसती रही, दर्जन भर नेता बजाते रहे तालियां
FIR होते ही जाएगा विजय शाह का मंत्री पद, बदजुबानी की बॉल पर दूसरी बार होंगे हिट विकेट