संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची में मप्र की दस सीटों का ऐलान किया है, इसमें मालवा-निमाड़ की तीन सीट धार, देवास और खरगोन है। धार और खरगोन एसटी सीट है, यहां दोनों ही जगह पर राहुल गांधी की पसंद पर जिलों में यूथ कांग्रेस की कमान संभालने वाले युवाओं को टिकट दिया है। वहीं देवास में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे राधाकिशन मालवीय के पुत्र राजेंद्र मालवीय को उतारा गया है। बीते चुनाव से देखें तो कांग्रेस ने पुराने तीनों टिकट काट दिए हैं और चुनाव हारने वाले को तीनों सीट पर टिकट नहीं दिया गया है। बीजेपी देवास और खरगोन से टिकट घोषित कर चुकी है, यानि यहां चुनावी परिदृश्य साफ हो चुका है।
तीनों प्रत्याशी पहली बार लड़ेंगे लोकसभा, मालवीय विधानसभा लड़ चुके
- धार से राधेश्याम मुवेल को टिकट दिया गया है। वह पहली बार किसी चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस ने उन्हें सीधे लोकसभा के लिए मैदान में उतारा है। यहां से विधायक हनी बघेल के साथ ही महेंद्र कन्नौज का नाम चल रहा था। लेकिन टिकट मुवेल के खाते में गया है।
- खरगोन से पोरलाल खरते को टिकट गया है। यह भी यूथ कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और पहली बार कोई चुनाव लड़ेंगे। यह अरूण यादव और भूरिया परिवार से जुड़े हुए बताए जाते हैं। यहां से भी नाम विधायक बाला बच्चन के साथ केदार डाबर का चल रहा था, लेकिन टिकट खरते को मिला।
- देवास से कांग्रेस ने राजेंद्र मालवीय को टिकट दिया है। यह दो बार विधानसभा का चुनाव एक बार सांवेर और एक बार आगर-मालवा से लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार हार का मुंह देखना पड़ा था। अब लंबे समय बाद चुनाव मैदान में उतरे हैं। वैसे यहां से टिकट के लिए विधानसभा चुनाव हारे सज्जन सिंह वर्मा के साथ ही पूर्व विधायका विपिन वानखेड़े का भी नाम चल रहा था।
ये खबरें भी पढ़ें...
ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट से मानहानि केस में Digvijay Singh बरी
MP के 4 जिलों में NIA की रेड, भोपाल और बड़वानी में दो युवकों से पूछताछ
शिक्षक वर्ग-1 के अभ्यर्थियों का BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
बीते चुनाव में इन तीनों सीटों पर कांग्रेस की ऐसे हुई थी हार
- धार- इस सीट पर 2019 में बीजेपी से छतरसिहं दरबार और कांग्रेस से दिनेश गिरवाल आमने-सामने थे। बीजेपी ने कांग्रेस को 1.56 लाख वोट से हराया था। अभी बीजेपी ने इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
- खरगोन- इस सीट पर 2019 में बीजेपी के गजेंद्र पटेल के सामने कांग्रेस के डॉ. गोविंद मुजाल्दा थे। बीजेपी ने कांग्रेस को दो लाख से अधिक वोट से हराया था। बीजेपी ने गजेंद्र को फिर से टिकट दिया है। इस सीट पर बीजेपी के गजेंद्र पटेल के सामने कांग्रेस के पोरलाल खरते होंगे।
- देवास- इस सीट पर 2019 में बीजेपी के महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस के प्रह्लाद टिपानिया को 3.71 लाख वोट से हराया था। इस बार बीजेपी ने सोलंकी को टिकट दिया है तो उनके सामने कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय आमने-सामने होंगे।