BHOPAL. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ( Congress ) को झटके पे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ( mumtaz khan ) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होने अभी कांग्रेस नहीं छोड़ा हैं । मुमताज के पहले आज सुबह ही उनके खेमे के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ( Sandeep Malviya ) ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली थीं । कांग्रेस को विदिशा और रायसेन में उस समय झटका लगा है जब विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा नामांकन दाखिल करने वाले थे। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने विदिशा सीट से नामांकन जमा कर दिया हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन से मुमताज ने बनाई दूरी
विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान को आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा के नामांकन में शामिल होना था। नामांकन दाखिल करने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया । मुमताज ने पारिवारिक परेशानियों का हवाला देकर दिया इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस पद की ज़िम्मेदारी किसी और को दे दी जाए, मैं एक सामान्य कार्यकर्ता बनकर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। हालांकि मुमताज खान के अब बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।
नहीं थम रहा कांग्रेस में बगावत का दौर
कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक दर्जन कांग्रेसियों को बीजेपी अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
पूर्व सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
मुमताज खान से पहले रायसेन में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने अपने 24 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता की ग्रहण कर ली हैं। संदीप मालवीय को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता दिलाई हैं।
पूर्व विधायक पारुल साहू बीजेपी में शामिल
सुरखी विधानसभा की पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार 12 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पारुल साहू को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इतना ही नहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के साथ-साथ डॉ. प्रतिभा राजगोपाल ने भाजपा ज्वॉइन कर ली हैं।