विदिशा-रायसेन में कांग्रेस को दो बड़े झटके, जिला अध्यक्ष मुमताज का पद से इस्तीफा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक करारे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ने जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इनसे पहले प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
्ुीु
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ( Congress ) को झटके पे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ( mumtaz khan ) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होने अभी कांग्रेस नहीं छोड़ा हैं । मुमताज के पहले आज सुबह ही उनके खेमे के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ( Sandeep Malviya ) ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली थीं । कांग्रेस को विदिशा और रायसेन में उस समय झटका लगा है जब विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा नामांकन दाखिल करने वाले थे। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने विदिशा सीट से नामांकन जमा कर दिया हैं।

ये खबर भी पढ़िए...छिंदवाड़ा की गेमर पायल धारे PM से मिली, कभी देखी है उसकी प्रोफाइल, फॉलोअर देखकर निकलेगा- OMG

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन से मुमताज ने बनाई दूरी

विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान को आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा के नामांकन में शामिल होना था। नामांकन  दाखिल करने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया । मुमताज ने पारिवारिक परेशानियों का हवाला देकर दिया इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस पद की ज़िम्मेदारी किसी और को दे दी जाए, मैं एक सामान्य कार्यकर्ता बनकर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। हालांकि मुमताज खान के अब बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िएबीजेपी को अभी भी सता रहा छिंदवाड़ा, कैलाश विजयवर्गीय के आरोप कांग्रेस शराब बांट रही, नोटतंत्र का सहारा ले रहे नकुलनाथ

नहीं थम रहा कांग्रेस में बगावत का दौर

कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक दर्जन कांग्रेसियों को बीजेपी अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

ये खबर भी पढ़िए...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के चुनाव पर बीजेपी प्रत्याशी मेढ़ा की याचिका पर सुनवाई शुरू, पक्षकारों को नोटिस जारी

पूर्व सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

मुमताज खान से पहले रायसेन में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने अपने 24 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता की ग्रहण कर ली हैं। संदीप मालवीय को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता दिलाई हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले रमेश मेंदोला की विधानसभा का संकल्प, लालवानी को दिलाएंगे 1.5 लाख वोट की लीड

पूर्व विधायक पारुल साहू बीजेपी में शामिल

सुरखी विधानसभा की पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार 12 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पारुल साहू को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इतना ही नहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के साथ-साथ डॉ. प्रतिभा राजगोपाल ने भाजपा ज्वॉइन कर ली हैं। 

Sandeep Malviya CONGRESS mumtaz khan कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा