साल भर में 336 खर्च नहीं कर पाए अब फिर सुविधाओं के विस्तार के लिए 35 पीएमश्री कॉलेज को 218 करोड़

पीएमश्री कॉलेजों को भवन, नवीनीकरण, नए निर्माण, सुरक्षा दीवार के लिए 218 करोड़ का बजट दिया गया है। इनमें कुछ कॉलेज वे भी हैं जो केंद्र की पीएम ऊषा योजना के तहत 2024 में मिले पांच- पांच करोड़ रुपए अब तक खर्च नहीं कर सके हैं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
PM Shri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के 35 पीएमश्री कॉलेजों पर दिवाली से ठीक पहले उच्च शिक्षा विभाग ने धनवर्षा की है। कॉलेजों को भवन की मरम्मत, नवीनीकरण, नए निर्माण, सुरक्षा दीवार सहित अन्य कामों के लिए 218 करोड़ से ज्यादा का बजट दिया गया है। इनमें कुछ कॉलेज वे भी हैं जो केंद्र की पीएम ऊषा योजना के तहत 2024 में मिले पांच- पांच करोड़ रुपए अब तक खर्च नहीं कर सके हैं। सरकार के करोड़ों रुपए दबाए बैठे ऐसे ही कॉलेजों को स्थायी वित्त समिति ने फिर करोड़ों का बजट सौंप दिया है। 

सरकार की स्थायी वित्त समिति ने प्रदेश के 35 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए बजट की स्वीकृति दी है। इससे पूर्व प्रदेश के 55 पीएमश्री कॉलेजों में अधोसंरचना विकास के लिए सरकार ने 336 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। तब इसका प्रावधान न होने की वजह से राशि कॉलेजों को नहीं मिल सकी थी।

स्थायी वित्त समिति ने अब शासन की स्वीकृति के आधार पर 35 पीएमश्री कॉलेजों को 218 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान किया है। इस राशि से भवन निर्माण, मरम्मत, सुरक्षा दीवार और नवीनीकरण संबंधी काम बिल्डिंग डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन की निगरानी में कराने होंगे। इसके लिए भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।  

बजट से कॉलेजों में ये होगा काम

मध्य प्रदेश में विवेकानंद पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के नए ब्लॉक में तीन स्किल लैब, चार कक्ष और एक अतिरिक्त प्रयोगशाला का निर्माण प्रस्तावित है। महाकौशल कॉलेज जबलपुर में नए ब्लॉक और स्किल लैब के अलावा पांच अन्य प्रयोगशाला, 9 स्नातक- स्नातकोत्तर कक्ष बनेंगे वहीं पार्किंग शैड का निर्माण होगा।

तिलक कॉलेज कटनी में नए ब्लॉक और तीन स्किल लैब के साथ तीन अतिरिक्त लैब और सात स्नातक कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। पीजी कॉलेज धार में दो पुराने कक्ष और तीन लैब का जबकि पीजी कॉलेज झाबुआ में चार कक्ष और 8 प्रयोगशालाओं का एक्सटेंशन होगा। इसके अलावा नवीन पीजी कॉलेज शाजापुर में दो ब्लॉक, एक सेमिनार हॉल, तीन लैब और आठ नए कक्ष बनाए जाएंगे।

पीजी कॉलेज दमोह में सुरक्षा दीवार की ऊंचाई, मुख्य भवन, खेल मैदान और कम्प्युटर लैब का नवीनीकरण प्रस्तावित है। इसी तरह अन्य पीएमश्री कॉलेजों में नए निर्माण के अलावा पुराने कामों का एक्सटेंशन और नवीनीकरण होगा। 

ये खबरें भी पढ़िए :

भोपाल गैस त्रासदी: जहरीली राख के लिए हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी नई जगह की रिपोर्ट

चार महीने से वेतन देना भूली सरकार, 24 हजार कर्मचारी बेहाल

पीएम ऊषा के 5 करोड़ नहीं किए खर्च 

केंद्र की पीएम ऊषा योजना के तहत प्रदेश के पीएमश्री कॉलेजों को वर्ष 2024 में पांच- पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी। एक साल बीतने के बावजूद अब तक ये कॉलेज इस राशि को निर्धारित कामों पर खर्च नहीं कर सके हैं। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनकी  गति भी बेहद धीमी है। इसको लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त प्रबल सिपाहा ने 29 सितम्बर को ही सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा था।

पीएम ऊषा के तहत मिले पांच-पांच करोड़ में से महाराजा मार्तंड कॉलेज कोतमा, नेहरु डिग्री कॉलेज और अरण्य भारती पीजी कॉलेज बालाघाट, जवाहरलाल नेहरु पीजी कॉलेज शुजालपुर, संजय गांधी स्मृति पीजी कॉलेज सीधी, शासकीय कॉलेज बड़नगर ने 6-6 लाख ही खर्च कर पाए हैं। वीर बलिदानी खाज्या नायक पीजी कॉलेज सेंधवा और डिग्री कॉलेज टिमरनी, सुभाषचंद्र बोस कॉलेज ब्यावरा, पीजी कॉलेज सिवनी, शासकीय कॉलेज शहडोल ने 7-7 लाख, महाराजा भोज पीजी स्वशासी कॉलेज धार,पीजी कॉलेज गुना और शासकीय कॉलेज भैंसदेही, शासकीय कॉलेज जैतवारा सतना ने 9-9 लाख, गर्ल्स कॉलेज छतरपुर, महाकौशल स्वशासी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज जबलपुर ने 10-10 लाख, साइंस कॉलेज पांढुर्ना ने 12 लाख, चंद्र विजय कॉलेज डिंडौरी, जवाहरलाल डिग्री कॉलेज बड़वाह, पं.दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज सागर, राजनारायण स्मृति कॉलेज सिंगरौली ने 8- 8 लाख, शासकीय एमएच महिला कॉलेज जबलपुर, पीजी कॉलेज झाबुआ, शासकीय आर्ट कॉलेज निवास मंडला, वीर सावरकर कॉलेज, अब्दुल्लागंज ने 11-11 लाख, पंडित रामकिशोर शुक्ला स्मृति ऑर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज ब्यौहारी शहडोल ने भी केवल 5 लाख रुपए ही खर्च किए हैं। 

ये खबरें भी पढ़िए :

नई योजनाओं पर अब फाइनेंस फिल्टर : बिना कैबिनेट मंजूरी नहीं शुरू होगी कोई भी स्कीम

रंग-रोगन में ही लाख-दो लाख लगते हैं तो पांच लाख में कैसे होगी स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत ? राजस्थान हाईकोर्ट ने उठाया सवाल

इन पीएमश्री कॉलेज को मिला बजट

क्र.कॉलेज का नामबजट (₹ करोड़ में)
1स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज, नरसिंहपुर4.81
2महाकौशल आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, जबलपुर7.90
3शासकीय पीजी कॉलेज, छिंदवाड़ा3.73
4शासकीय तिलक कॉलेज, कटनी5.49
5शासकीय पीजी कॉलेज, धार2.54
6शहीद चंद्रशेखर कॉलेज, झाबुआ4.90
7बालकृष्ण शर्मा नवीन पीजी कॉलेज, शाजापुर11.62
8विवेकानंद पीजी कॉलेज, नीमच2.83
9नेहरू पीजी कॉलेज, आगर मालवा8.71
10छत्रसाल पीजी कॉलेज, पन्ना5.21
11शासकीय कॉलेज, मकरोनिया सागर6.28
12शासकीय पीजी कॉलेज, दमोह7.38
13नवीन कॉलेज, नौगांव (छतरपुर)8.33
14शासकीय पीजी कॉलेज, टीकमगढ़6.63
15शासकीय कॉलेज, श्योपुर4.06
16शासकीय चंद्रविजय कॉलेज, डिंडौरी8.34
17आदर्श विज्ञान कॉलेज, रीवा6.48
18शहीद केदारनाथ पीजी कॉलेज, मऊगंज8.38
19शासकीय पीजी कॉलेज, सतना2.20
20विवेकानंद कॉलेज, मैहर7.86
21नीलकंठेश्वर पीजी कॉलेज, खंडवा5.57
22पीजी कॉलेज, खरगोन5.66
23नेहरू कॉलेज, नेपानगर7.04
24संजय गांधी स्मृति कॉलेज, सीधी9.24
25नर्मदा कॉलेज, नर्मदापुरम3.67
26नेहरू डिग्री कॉलेज, बुढ़ार (शहडोल)3.32
27तुलसी डिग्री कॉलेज, अनूपपुर9.51
28शासकीय पीजी कॉलेज, मंदसौर5.61
29शासकीय कॉलेज, बैढ़न (सिंगरौली)9.26
30माधव कला एवं वाणिज्य कॉलेज, उज्जैन7.15
31शासकीय कॉलेज, अलीराजपुर5.51
32शासकीय कॉलेज, निवाड़ी7.41
33रानी दुर्गावती कॉलेज, मंडला5.11
34शासकीय कॉलेज, उमरिया6.38
35आर्ट एंड साइंस पीजी कॉलेज, रतलाम4.56

योजना करोड़ बजट आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश केंद्र पीएमश्री कॉलेज
Advertisment