आरटीओ संतोष पाल को क्लीनचिट देने की कोशिश पर कोर्ट सख्त, EOW के अफसरों पर भी उठे गंभीर सवाल

RTO जबलपुर में पदस्थ रहे संतोष पाल के भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद अकूत संपत्ति सामने आई थी। इस मामले में अब EOW के द्वारा लगाई गई खात्मा रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
RTO Santosh Pal

Photograph: आरटीओ संतोष पाल (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के पूर्व आरटीओ संतोष पाल और उनके परिजनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर द्वारा दी गई खात्मा रिपोर्ट अब कोर्ट की नजर में संदिग्ध हो गई है। कोर्ट ने रिपोर्ट पर उठी आपत्तियों को गंभीर मानते हुए जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा है।

रिपोर्ट तैयार करने वाले तत्कालीन ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज और आईजी सुनील पाटीदार की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं।

कोर्ट ने रिपोर्ट को पाया अधूरी

इस मामले में अधिवक्ता राजा कुकरेजा और स्वप्निल सराफ ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी। उनके वकील विजय श्रीवास्तव ने कहा कि ईओडब्ल्यू की रिपोर्ट जानबूझकर अधूरी और पक्षपाती तरीके से बनाई गई। इससे आरोपी पक्ष को करोड़ों का फायदा हुआ।

ये खबर भी पढ़िए....मंत्री की भी नहीं मानी अधिकारियों ने बात, अब EOW की जांच में खुल रही मनमानी की परतें

रिपोर्ट में जिन संपत्तियों, गाड़ियों, आय और अन्य चीज़ों का जिक्र किया जाना चाहिए था। उन्हें या तो नजरअंदाज कर दिया गया या कम मूल्यांकन दिखाकर संतोष पाल और उनके परिवार को बड़ी राहत दी गई।

EOW अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप

आपत्तिकर्ताओं ने सिर्फ रिपोर्ट नहीं, बल्कि EOW के पुलिस अधीक्षक आर.डी. भारद्वाज और आईजी सुनील पाटीदार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने संपत्तियों का गलत मूल्यांकन कराकर खात्मा रिपोर्ट कमजोर बनाई है जैसे...

  • 1.95 करोड़ रुपए की इनवेंट्री को जानबूझकर छिपाया गया।

  • शताब्दीपुरम स्थित 4 भूखंडों में से केवल 2 को रिपोर्ट में दिखाया गया।

  • 5 मंजिला निर्माण को सिर्फ दो मंजिला बताकर आंकड़ा कम किया गया।

  • फर्जी किरायेदार अनुबंध पेश कर रिपोर्ट में आय बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई।

  • मकान, वाहन, रायफल, संपत्ति और किराया जैसे कई अहम आंकड़ों का लोप किया गया।

आपत्तियों में यह भी कहा गया है कि यह सब कुछ आरोपी पक्ष को बचाने और न्याय प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने की मंशा से किया गया।

ये खबर भी पढ़िए....तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: EOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ पेश किया 4500 पेज का चालान

अगली सुनवाई 29 जुलाई को

कोर्ट ने आपत्तियों को पढ़ने और वकील विजय श्रीवास्तव की दलीलों को सुनने के बाद खात्मा रिपोर्ट को निरस्त कर दिया। ईओडब्ल्यू से कहा गया है कि आपत्तियों पर बिंदुवार टीप (विवरण सहित जवाब) प्रस्तुत करें। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि आवेदकों द्वारा लगाए गए दस्तावेजों की प्रतियां ईओडब्ल्यू को सौंपी जाएं ताकि वे हर बिंदु पर जवाब दे सकें। अब यह मामला 29 जुलाई 2025 को सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होगा।

ये खबर भी पढ़िए....इंदौर लोकायुक्त का छापा : बड़वानी महिला RTO रीना किराड़े और उनका एजेंट रिश्वत में गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने EOW पर लगाए मिलीभगत के आरोप

शिकायतकर्ताओं के वकील विजय श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में सभी तथ्य रखे। यह तथ्य साबित करते हैं कि रिपोर्ट में करोड़ों की गड़बड़ी जानबूझकर की गई। उन्होंने ईओडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए। वकील ने बताया कि संतोष पाल और उनकी पत्नी का भ्रष्टाचार ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मिलीभगत से छुपाया गया। वे चाहते हैं कि पूरे मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच हो।

ये खबर भी पढ़िए....मंडला में RTO अफसर पर ट्रक ड्राइवर ने बरसा दी चप्पलें, अवैध वसूली का लगाया आरोप

करोड़ों की संपत्ति का हुआ गलत आकलन

इस मामले में ईओडब्ल्यू की खात्मा रिपोर्ट सामने आने पर जांच में बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। शताब्दीपुरम योजना के चार भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 9600 वर्गफुट है, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ दो भूखंडों को दिखाया गया। चार मंजिला निर्माण को दो मंजिला बताया गया। संतोष पाल की गाड़ी, रायफल, मकान और इनवेंट्री जैसे कई पहलुओं का मूल्यांकन या तो गलत किया गया या छिपाया गया।

ईओडब्ल्यू की जांच पर खड़े हुए सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने सवाल उठाया है कि क्या ईओडब्ल्यू जैसी जांच एजेंसी राजनीतिक या प्रभावशाली दबाव में काम कर रही है। इस मामले में बड़े स्तर पर आंकड़ों की हेराफेरी से अब जांच एजेंसी की साख सवालों के घेरे में आ गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश MP जबलपुर आरटीओ EOW RTO संतोष पाल