राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अधिकारी की शादी होने जा रही है। यह खास मौका मध्यप्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता को मिला है। पूनम CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और फिलहाल राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से 12 फरवरी को होने जा रही है।
खबर यह भी-राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला नाम, प्रियंका गांधी ने जताई अपत्ति, जानें क्या होगा नया नाम ?
राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी
आपको बता दें कि पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी अधिकारी की शादी के लिए तैयारियां हो रही हैं। पूनम गुप्ता शिवपुरी की रहने वाली हैं और उनके पिता रघुवीर गुप्ता नवोदय विद्यालय में काम करते हैं।
खबर यह भी-मोदी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद , तैयारियां शुरू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी खास इजाजत
पूनम गुप्ता की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रभावित हुईं। जब उन्हें पूनम की शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी की व्यवस्था तय की । इसमें सिर्फ चुनिंदा मेहमानों को आने की ही परमिशन मिलेगी।
खबर यह भी-रूस के राष्ट्रपति भवन पर हमला, पुतिन की हत्या की कोशिश, रूस ने कहा- यह आतंकवादी कृत्य
पूनम गुप्ता की उपलब्धियां
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने शिक्षा और सेवा, दोनों क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने मैथ्स में ग्रेजुएशन और इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद, उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर से बी.एड. की डिग्री हासिल की। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का रिजल्ट यह रहा कि उन्होंने UPSC CAPF परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक मिली और वे CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित हुईं।
उनकी नेतृत्व क्षमता का सबसे बड़ा प्रमाण गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में देखने को मिला, जहां उन्होंने CRPF की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया। उनकी यह उपलब्धि देशभर में चर्चा का विषय बनी और महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित हुई। पूनम गुप्ता ने अपने समर्पण, अनुशासन और मेहनत से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
खबर यह भी-राष्ट्रपति भवन की आत्मा माना जाने वाला मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान, 15 एकड़ में लगे हैं 138 तरह के गुलाब
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें