CUET-UG : टीचिंग विभागों में प्रवेश के लिए जरूरी, 22 मार्च के बाद कोई चांस नहीं

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन (22 मार्च) शनिवार रात बंद हो जाएंगे। परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच होगी।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन (22 मार्च) शनिवार रात बंद हो जाएंगे। जो छात्र एमपी बोर्ड, सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं या दे चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। डीएवीवी के आईआईपीएस, आईएमएस, लॉ, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ईएमआरसी, फॉर्मेसी जैसे विभागों में चल रहे विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी देना अनिवार्य है। इनमें बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स व बीकॉम रिटेल ऑपरेशंस जैसे यूजी तथा एमएससी साइबर सिक्यूरिटी व एमबीए एमएस जैसे इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शामिल हैं। इन टीचिंग विभागों में चल रहे 25 से ज्यादा यूजी व इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन होना हैं। परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच होगी।

8 मई से 1 जून तक होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 8 मई से 1 जून के बीच होगी। देश में कहीं भी सेंटर अलॉट हो सकता है। सीयूईटी पीजी की तरह सीयूईटी यूजी में भी चॉइस फीलिंग की बाध्यता खत्म कर दी है। विद्यार्थी पसंदीदा पाठ्यक्रम चुनकर किसी भी विश्व विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें : ऐसे करें CUET (PG) 2025 की तैयारी, तीन शिफ्ट में 13 मार्च से परीक्षा

पांच विषयों में ही होंगे आवेदन

2024 में छात्रों को 6 विषयों को चुनने का विकल्प मिला था। 2022 में छात्रों को 9 विषयों की परीक्षा देने का विकल्प दिया गया और 2023 में इसे 10 कर दिया गया था। अब 2025 के लिए सीयूईटी सब्जेक्ट्स की संख्या घटाकर 5 कर दी गई है। इन पांच विषयों में लैंग्वेज और जनरल टेस्ट भी शामिल होंगे। 5 से ज्यादा विषयों में सीयूईटी नहीं दिया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : CUET PG : फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 मार्च, 5 विषयों में आवेदन

1400 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस), इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइआइपीएस), स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ईएमआरसी, डेटा साइंस सहित डीएवीवी के 10 से ज्यादा विभागों की 1400 से ज्यादा सीट पर सीयूईटी यूजी के जरिए प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार विवि ने सीयूईटी यूजी में कई नए पाठ्यक्रम जोड़े हैं और कुछ पाठ्यक्रम को हटाया है। पिछले साल सीयूईटी यूजी के लिए एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे।

ये खबर भी पढ़ें : CUET UG 2024 फाइनल आंसर-की जारी, इस लिंक से करें चेक

सीयूईटी के रजिस्ट्रेशन के बाद इन कोर्स में मिलेगा प्रवेश

बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए सोश्योलॉजी, बीए फिजियोलॉजी, बीबीए एविएशन, बीफॉर्मा, बीसीए, बीए एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम अकाउंट एंड टैक्स मैनेजमेंट, बीकॉम लॉजिस्टिक, बीकॉम रिटेल ऑपरेशंस, एमबीए (एमएस), एमबीए टूरिज्म (इंटीग्रेटेड-5 ईयर), एमबीए ई-कॉमर्स (इंटीग्रेटेड-5 ईयर), एमबीए फॉरेन ट्रेड व एमसीए, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे कोर्स हैं। एमबीए एचए एमटेक (बीटेक एमटेक आईटी) ड्यूट डिग्री प्रोग्राम भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CUET-UG 2025: परीक्षा पैटर्न में बदलाव से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में बढ़ी मुश्किलें

परीक्षा की प्रक्रिया

सीयूईटी यूजी कम्प्यूटर आधारित और सीबीटी मोड पर होगी। छात्र 5 विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे। इस बार 23 विषय हैं। टूरिज्म, लीगल स्टडीज, एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज व इंजीनियरिंग ग्राफिक्स हटाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CUET-PG 2025 : रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से तो 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। होम पेज पर 'रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें। फॉर्म भरें। फिर फीस जमा कर करें। फीस की आखिरी तारीख 23 मार्च है, जबकि फॉर्म में सुधार की तारीख 24 से 26 मार्च है। 

MP News Madhya Pradesh Indore Mistakes in CUET-UG answers CUET 000- MP News UG सीयूईटी यूजी CUET UG 2024 Exam City Slip सीयूईटी यूजी रिजल्ट CUET PG 2025