/sootr/media/media_files/2025/12/28/attacked-forest-post-and-looted-government-documents-and-weapons-2025-12-28-23-18-59.jpg)
Photograph: (the sootr)
दमोह वन चौकी पर लूट की घटना को ऐसे समझें
|
Damoh. दमोह के सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र में चौंकाने वाली घटना घटी। शिकारियों पर कार्रवाई के बाद उनके परिजनों ने वन चौकी में घुसकर हथियार लूटे और शासकीय दस्तावेज भी चुरा लिए। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी एसआई भर्ती में उम्र सीमा की छूट के लिए भटक रहे युवा, हाईकोर्ट के आदेश पर पोर्टल खोलने का दिखावा
PWD के खिलाफ लामबंदी, संयुक्त अभियंता संघर्ष मोर्चे का गठन, औचक निरीक्षण बना सरकार के गले की फांस
गश्त में पकड़े गए शिकारी, देर रात की चौकी में लूट
सिंग्रामपुर रेंजर मनीष पटेल के अनुसार 26-27 दिसंबर की रात वनरक्षक व बीट गार्ड सुरेखा बीट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में जबलपुर पासिंग एक थार वाहन संदिग्ध अवस्था में मिला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 12 बोर की बंदूक, 11 जिंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस और दो चाकू बरामद हुए। वाहन में कुसमी मानगढ़ निवासी छोटू खान सहित तीन लोग सवार थे। वन कर्मियों ने सभी को पकड़कर सिंग्रामपुर वन चौकी लाकर कार्रवाई शुरू की।
देर रात चौकी पर धावा, जब्ती का सामान लूटा
कार्रवाई के दौरान ही छोटू खान का पिता बाबर खान अपने तीन साथियों के साथ वन चौकी पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने वन कर्मियों से मारपीट करते हुए उन्हें धमकाया। जब्त की गई बंदूक, कारतूस के साथ-साथ शासकीय दस्तावेज भी लूट ले गए। हालांकि थार वाहन की चाबी वन कर्मियों के पास होने के कारण आरोपी वाहन नहीं ले जा सके। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
यह खबरें भी पढ़ें...
नर्मदा पर सिक्सलेन पुल से खत्म होगा जाम, इंदौर–खंडवा सफर बनेगा आसान, जानें कब से होगा आवागमन शुरू
कांग्रेस का मैदान में वापसी प्लान 1 जनवरी से, घर-घर, बूथ-बूथ और गांव-गांव पहुंचेंगे कार्यकर्ता
वन विभाग में पुलिस में दर्ज कराया मामला
रेंजर पटेल ने बताया कि वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे को सूचना देने के साथ ही जबेरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान के अनुसार छोटू खान, बाबर खान सहित पांच अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय दस्तावेज लूट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएफओ ईश्वर जरांडे ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
वन चौकी पर ही हथियार और दस्तावेज लूट लिए जाने की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब निगाहें पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us