आपने कई बार सुना होगा कि पुलिस ने शराब ले जाते लोगों को पकड़ा है, लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में इसका उल्टा हुआ है। यहां खाकी ने खाकी को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को 20 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34- 2 के तहत मामला भी दर्ज किया गया।
ढाबा चलाता है कांस्टेबल
दमोह जिले में शराब माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब का परिवहन किया जाता है। अब इसमें पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस लाइन में पदस्थ कांस्टेबल अजय यादव कुम्हारी क्षेत्र में ढाबा चलाता है। उसकी पत्नी यहां से सरपंच है और वह लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था।
एमडी ड्रग्स मामला : अमित चतुर्वेदी की गोदाम पर छापा, केमिकल जब्त किया
अब नशे की फैक्ट्री से हुई MD की सप्लाई कनेक्शन खंगाल रही NCB, पुलिस भी कर रही कोशिश
कांस्टेबल को हुआ सस्पेंड
इस मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। इस घटना के बाद भगवती मानव कल्याण संस्थान के कार्यकर्ता भी कांस्टेबल के ढाबे पर पहुंचे और कहा कि वहां एक टीन शेड के अंदर अवैध शराब रखी हुई है।
MP में शराब पार्टी में कहासुनी, दोस्तों ने ही काट दिया दोस्त का सिर
इंदौर हैलोवीन पार्टी में द सूत्र के अक्षय बम के खुलासे से बवाल
भगवती मानव कल्याण संस्थान के सदस्यों ने दी सूचना
दरअसल नशामुक्ति अभियान के लिए काम करने वाले भगवती मानव कल्याण संस्थान के सदस्यों को खबर मिली। आरक्षक अजय यादव अपने साथी के साथ कार में कुम्हारी से बिलगुवा की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। इसकी सूचना भगवती मानव कल्याण संस्थान के सदस्यों ने पटेरा टीआई को दी। पुलिस और संगठन के सदस्यों ने कार को घेर लिया। आरक्षक और उसके साथी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आरक्षक उसके साथी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।