DGCA से मिला लाइसेंस, दतिया में होगा MP का 8वां हवाई अड्डा, PM मोदी 24 को करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश के दतिया एयरपोर्ट को डीजीसीए से पब्लिक एयरोड्रम लाइसेंस मिल गया है। अब यह प्रदेश का 8वां हवाई अड्डा बन गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का 24 फरवरी को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

author-image
Vikram Jain
New Update
datia airport license dgca public aerodrome madhya pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दतिया हवाई अड्डे को 3सी और वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दे दिया है। इसके साथ ही दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे और इस मौके पर वे दतिया हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे। शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

दतिया हवाई अड्डे को मिली लाइसेंस

मध्य प्रदेश में पहले 5 प्रमुख हवाई अड्डे पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, और ग्वालियर शामिल हैं। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस मिला हुआ था। हाल ही में, 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है। अब प्रदेश का दतिया में आठवां हवाई अड्डा तैयार हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा से अब आयकर विभाग करेगा जेल में पूछताछ, भोपाल कोर्ट ने दी अनुमति

दतिया हवाई अड्डे की सुविधाएं

एरिया और रनवे: दतिया हवाई अड्डा 118 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। इसका रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। यह एयरपोर्ट साढ़े सात लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं देगा।

टर्मिनल सुविधाएं: हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है। एप्रन को दो ATR- 72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है।

सुविधाएं: यात्रियों के लिए फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम (एफआईडीएस), रिजर्व लाउन्ज, वाई-फाई, और सीसीटीवी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

आपातकालीन सेवाएं: हवाई अड्डे पर एक अग्निशमन वाहन और एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।

ये खबर भी पढ़ें...

GIS से पहले उद्योगपतियों को प्रोत्साहन राशि, सीएम मोहन बोले- 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा एमपी का बजट

दतिया को मिली हवाई अड्डा की सौगात

जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2025 से दतिया हवाई अड्डे से हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए भोपाल के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर साजिद हकीम के अनुसार, इस हवाई अड्डे को लेकर पीछे पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों का बड़ा योगदान है। उन्होंने इस परियोजना को संभव बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश के दतिया जिले को अब यह नई सौगात मिली है, जो न केवल प्रदेश के लिए बल्कि आसपास के राज्यों के नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा फायदा

दतिया हवाई अड्डे के खुलने से उत्तर प्रदेश के झांसी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब आसानी से हवाई यात्रा कर सकेंगे, क्योंकि उत्तर प्रदेश में झांसी के अलावा कोई प्रमुख हवाई अड्डा नहीं है। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

केस से पहले कलेक्टर की मंजूरी पर सहमत नहीं वनकर्मी, मांग रहे पुलिस जैसा पॉवर

थाना छिना तो ट्रेनिंग के बाद पंढरीनाथ टीआई, स्टाफ लिखित परीक्षा में पास

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा नागर विमानन महानिदेशालय दतिया हवाई अड्डा datia airport