New Update
/sootr/media/media_files/4RZYsoR0euzjnLqwuWOP.jpg)
कॉन्स्टेबल विवेक शर्मा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
BHOPAL. मध्य प्रदेश के दतिया में एक पुलिस आरक्षक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड ( Constable suicide in Datia ) कर लिया। कांस्टेबल विवेक शर्मा ने सरकारी राइफल से अपने गले में गोली मारी। आरक्षक थाने के पहरे की ड्यूटी पर थे। शव को अस्पताल ले जाया गया है। कांस्टेबल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी (Constable Vivek Sharma suicide )।
कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक विवेक शर्मा इंदरगढ़ थाने में पदस्थ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरक्षक के आत्महत्या का खुलासा नहीं हो पाया है।