पन्ना से आई दिल दहला देने वाली खबर, बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की पिता की हत्या

बेटी और पंचमपुर निवासी राजू डुमार के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। जब रामकेश को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने बेटी को सख्त मना किया और जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
daughter-murder-father
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में एक बेटी द्वारा अपने प्रेमी संग पिता की हत्या का मामला सामने आया है। घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। आरोपी बेटी ने पहले चाय में नींद की दवा (sleeping drug) मिलाकर पिता को बेहोश किया और फिर प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से हत्या करवा दी।

घटना का खुलासा, बेटी और प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि रामकेश यादव, निवासी रमजुपुर गांव, की हत्या उनकी ही बेटी और प्रेमी राजू डुमार ने मिलकर की थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर केस सुलझा लिया, हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी राजू की निशानदेही पर बरामद कर ली गई।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में सटोरिया से बुके लेने वाले ACP अब पुलिस जीप में स्टंट करते हुए दिखे

ये खबर भी पढ़िए... चूरू में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, पंडाल गिरा, 3 घायल

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह

बेटी और पंचमपुर निवासी राजू डुमार के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। जब रामकेश को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने बेटी को सख्त मना किया और जान से मारने की धमकी दी। इस बात से नाराज होकर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 8 अप्रैल की रात साजिश रची। पहले पिता को चाय में नींद की दवा दी गई और जब वह बेहोश हो गए, तो राजू ने कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में वक्फ बिल पर सियासी घमासान, दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर से गरमाई राजनीति

समाज में रिश्तों की गिरती संवेदनशीलता

यह मामला दर्शाता है कि आज के दौर में कुछ युवा अपने प्रेम संबंधों को लेकर परिवार व मर्यादाओं को ताक पर रख देते हैं। जहां एक तरफ प्रेम संबंधों की स्वीकृति बढ़ रही है, वहीं उनका गलत इस्तेमाल खौफनाक घटनाओं को जन्म दे रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... ग्वालियर में नेता के जेब से चोरी करने की कोशिश करते पकड़ाया चोर

 

पन्ना न्यूज क्राइम न्यूज बेटी प्रेमी MP News एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश