देपालपुर विधायक पटेल का सपत्नीक सुंदरकांड, राजनीतिक गलियारों में चर्चा आखिर कितने पहुंचे

चौंकाने वाली बात यह है कि टेंट लगाने का ठेका 15 हजार स्क्वेयर फीट के हिसाब से दिया गया था। इस जगह में अधिकतम 5 से 6 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था हो सकती है।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के पास देपालपुर के विधायक मनोज पटेल द्वारा गुड़ी पड़वा के अवसर पर कराया गया सपत्नीक सुंदरकांड इंदौर के राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से चर्चा में है। अधिकतर बीजेपी नेता उस सुंदरकांड को लेकर एक-दूसरे से यही पूछते नजर आ रहे हैं कि– कितने लोग पहुंचे? असल में हुआ यूं कि विधायक पटेल हर साल की तरह इस बार भी सुंदरकांड का पाठ करवा रहे थे, लेकिन इस बार उनके मुंह से 11 हजार जोड़े बुलाने की घोषणा निकल गई। विधायक के यह कहने के बाद समर्थकों ने 51 हजार जोड़े, यानी कुल 1 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा कर दिया।

पंचायत मंत्रियों को टारगेट पूरा करने में छूटे पसीने

विधायक पटेल ने इस बार के सपत्नीक सुंदरकांड को ऐतिहासिक बनाने के लिए 11 हजार जोड़े बुलाने की घोषणा कर दी। लेकिन अब इतनी बड़ी संख्या में जोड़ों को जुटाने की समस्या खड़ी हो गई। वह भी ऐसे जोड़े, जो गुड़ी पड़वा के अवसर पर रात में तीन से चार घंटे तक बैठें। इसके लिए विधायक ने जिम्मेदारी पंचायत मंत्रियों को सौंप दी, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। वे भी क्या करते विधायक का आदेश था तो मानना ही पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें...अल्पा, रसोमा और मॉडर्न कंपनी की दवाएं टेस्ट में फेल, कर्नाटक सरकार ने वापस बुलाने का कहा

500 जोड़े तो गांधी नगर शहरी क्षेत्र से बुलवाए

सूत्रों के मुताबिक, पंचायत मंत्रियों ने विधायक की घोषणा के अनुसार जोड़े पूरे करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर डाली। इसके लिए 500 के करीब जोड़े तो इंदौर से सटे गांधीनगर शहरी क्षेत्र से बुलवाए गए। इसके अलावा लगभग 1500 जोड़े हातोद, देपालपुर और बेटमा के गांवों से पहुंचे। इसके बावजूद भी टारगेट पूरा नहीं हो पाया।

The Sootr
The Sootr

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर मेडिकल कॉलेज के एमवाय, मेंटल, सुपर स्पेशलिटी, केंसर, एमटीएच अस्पताल में चादर धुलाई घोटाला

टेंट के हिसाब ने खोल दी पोल

सूत्रों के मुताबिक चौंकाने वाली बात यह है कि टेंट लगाने का ठेका 15 हजार स्क्वेयर फीट के हिसाब से दिया गया था। इस जगह में अधिकतम 5 से 6 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था हो सकती है। ऐसे में 11 हजार और 51 हजार जोड़ों का दावा टेंट वालों ने ही गलत साबित कर दिया।

the sootr
the sootr

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में मल्हारगंज तहसील ऑफिस शिफ्टिंग में मनोज नहीं चाहते, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आए

मंदिर प्रांगण से तीन गुना अधिक पब्लिक थी

विधायक पटेल के समर्थक गणेश मिश्रा से जब इस आयोजन की भव्यता को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन काफी भव्य और ऐतिहासिक था। सपत्नीक सुंदरकांड के पाठ में मंदिर प्रांगण से तीन गुना अधिक लोग बाहर मौजूद थे। विधायक पटेल ने जो 11 हजार जोड़े बुलाने की घोषणा की थी, उससे कहीं अधिक 51 हजार जोड़े कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस संबंध में बात करने के लिए विधायक मनोज पटेल को फोन व मैसेज किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

the sootr
the sootr

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में शराब के नशे में दो हत्या के आरोपी अजीत लालवानी को राज्य स्तरीय कमेटी में लिया

11 हजार जोड़ों के लिए चाहिए 3 लाख स्क्वेयर फीट जगह

विधायक पटेल के आयोजन को लेकर उनके कुछ और समर्थकों से चर्चा की गई, जो आयोजन को सफल बनाने में पूरी तरह जुटे थे। उन्होंने बताया कि कुल 15 हजार स्क्वेयर फीट जगह के हिसाब से टेंट लगाया गया था, जिसमें लगभग 4 से 5 हजार लोग आराम से जमीन पर बैठ सकते हैं।  

वहीं, कुछ टेंट वालों के अनुसार, 11 हजार जोड़ों यानी कुल 22 हजार लोगों के बैठने के लिए लगभग 3 लाख स्क्वेयर फीट जगह चाहिए। ऐसे में 1 लाख लोगों के लिए लगभग 15 लाख स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगी।

मंच से बोले विधायक, जोड़े वाले ही बैठेंगे

विधायक पटेल जब सपत्नीक सुंदरकांड में पहुंचे तो वहां कई लोग ऐसे भी थे, जो बिना जोड़े के अकेले ही पहुंच गए थे। इस पर उन्होंने मंच से ही कह दिया कि जो लोग जोड़े में आए हैं, वे ही बैठें, बाकी लोग बाहर चले जाएं। उन्होंने कहा कि वे खुद बाहर चले जाएं, नहीं तो मैं हाथ पकड़कर उन्हें बाहर करूंगा, तो अच्छा नहीं लगेगा। उन्होंने लोगों को स्वेच्छा से बाहर जाने के लिए कुछ समय दिया, लेकिन जब बिना जोड़े वाले नहीं गए, तो पटेल ने खुद माइक संभालकर लोगों को बाहर करना शुरू कर दिया।

MP News Indore News Manoj Patel MLA depalpur