Digital Arrest : फर्जी पुलिस और सीबीआई अधिकारियों ने भाजपा नेता के बेटे को दिया धोखा, 45 लाख ठगे

मध्यप्रदेश में भाजपा नेता के बेटे आशीष ताम्रकार को 8 साल तक डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest ) में रखा गया। आरोपितों ने पुलिस, जज, और सीबीआई अधिकारी बनकर 45 लाख रुपए ठगे।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
digital-arrest-case

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता के बेटे आशीष ताम्रकार को आठ साल तक डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest ) में रखा गया। ठगों ने उसे सीबीआई अधिकारी, पुलिस और जज बनकर धमकाया और रुपये वसूले। 

यह मामला 2017 में शुरू हुआ जब आशीष से 23 लाख रुपए की ठगी की गई, जो बाद में बढ़कर 45 लाख रुपए तक पहुंच गई। ठगों ने विभिन्न मोबाइल नंबरों और फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल कर उसे गिरफ्तारी का डर दिखाया। पुलिस ने इस मामले में सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

भाजपा नेता के बेटे से 45 लाख रुपए की ठगी

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के बेटे आशीष ताम्रकार को आठ साल तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। ठगों ने उसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी और जज बनकर डराया और रुपये ठगे। आरोपितों ने विभिन्न मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया और कई फर्जी कंपनियों का सहारा लिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP में 24 घंटे में 4.5 इंच बारिश की आशंका, श्योपुर में बुजुर्ग बहा, मुरैना में डैम टूटा

इंदौर को मिली एक और बड़ी सौगात: मुंबई-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी

पहली बार 23 लाख रुपए की ठगी

2017 में ठगों ने आशीष ताम्रकार को नीमच थाने से फोन किया और उसे हवाला के मामले में फंसाकर 23 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद ठगों ने डिजिटल अरेस्ट की प्रक्रिया जारी रखी और कुल 45 लाख रुपए ठगे।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एक आरोपित सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपित महेंद्र शर्मा और रवि डेहरिया की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

डिजिटल अरेस्ट क्या है

डिजिटल अरेस्ट एक साइबर ठगी का तरीका है, जिसमें ठग व्यक्ति को ऑनलाइन पुलिस, जज, या सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तार करने का डर दिखाते हैं। वे पीड़ित से पैसे वसूलते हैं, ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

 

भाजपा नेता अनूपपुर ठगी साइबर ठगी digital arrest डिजिटल अरेस्ट