MP में 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, श्योपुर में बुजुर्ग बहा, मुरैना में डैम टूटा
मध्यप्रदेश में 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर में नदी में एक बुजुर्ग बह गए, वहीं मुरैना में डैम टूटने से खेतों में पानी भर गया। छतरपुर में उफनते नाले को पार करने की कोशिश में लोग जोखिम उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
ESB ने भर्ती परीक्षा सिस्टम बदलने के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव, अलग-अलग जगह केवल 4 परीक्षा कराने की योजना
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) की मंशा के अनुसार अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं कराने की जगह संयुक्त परीक्षा कराने के लिए ईएसबी (कर्मचारी चयन मंडल) ने एक प्रस्ताव बना लिया है। इसे शासन को विचारार्थ भेजा गया है। शासन की मंजूरी होने पर इसे लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर प्रशासन ने 17 बिल्डर्स के बाद अब 11 नामी कॉलोनाइजर्स को दिया नोटिस, कहा क्यों ना प्लॉट जब्त कर लें
जिला प्रशासन इंदौर के कॉलोनी सेल ने हाल ही में सालों से कॉलोनी का विकास काम पूरा नहीं करने पर इंदौर के 17 बिल्डर्स को नोटिस थमाया था। इसके बाद अब प्रशासन ने पुरानी विकास मंजूरियों की जांच करते हुए ऐसे 11 और नामी कॉलोनाइजर्स की लिस्ट बनाकर उन्हें नोटिस थमा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईएएस-आईपीएस अफसरों की वैध-अवैध संपत्तियों का कच्चा चिट्ठा खोलेगी कांग्रेस, जीतू पटवारी ने ये कहा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में प्रदेश सरकार और आईएएस-आईपीएस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के इन अफसरों की वैध और अवैध संपत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश के इस जिले में आदिवासियों की जमीन पर बना सोलर प्लांट सील, अब अधिकारियों पर गिरेगी गाज
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर बनाया गया 300 मेगावाट क्षमता का मसाया सोलर प्लांट सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई ने खंडवा के कई अधिकारियों को भी कार्रवाई के दायरे में खड़ा कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में मानसून सत्र से पहले विधायकों की लगेगी क्लास, जानें क्या होगा खास...
विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश के विधायक एक नए अनुभव से गुजरने वाले हैं। इस बार उनका ध्यान पारंपरिक कामकाज से थोड़ा हटकर, डिजिटल कार्यप्रणाली पर होगा। आने वाले मानसून सत्र से पहले, विधायकों और उनके स्टाफ को 'वन नेशन वन प्लेटफॉर्म' (One Nation One Platform) के तहत ऑनलाइन कामकाज की ट्रेनिंग दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मिर्ची बाबा का दावा: जहर देकर मारा जा रहा संतों को, CM को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग
पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उज्जैन के चार धाम आश्रम के महंत परमानंद गिरी के शिष्य ज्योतिर्मयानंद गिरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (20 जुलाई): देशभर में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट, MP में थोड़ी राहत
20 जुलाई 2025 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है। उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश, आंधी और आर्द्रता में बदलाव हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमानत राशि लेकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना भूले नगर निगम
बारिश के पानी को धरती के गर्भ तक पहुंचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर जागरुकता अभियान चलाती है। इससे लोगों में तो जागरुकता आ रही है लेकिन जिन संस्थाओं के पास इसके क्रियान्वयन की जवाबदेही है वे पल्ला झाड़े बैठी हैं। नगर पालिका अधिनियम में नगरीय निकायों को दायित्व सौंपा गया है, लेकिन अमानत राशि होने के बाद भी इसमें उनकी रुचि नहीं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज