मध्य प्रदेश के सभी विभाग होंगे डिजिटल, सीएम मोहन यादव का ऐलान

एमपी अब पूरी तरह से डिजिटल माध्यम की ओर अग्रसर हो रहा है।  सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय विभागों से जुड़े कार्य मैनुअली नहीं होने चाहिए। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
digital-initiatives
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यों को पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है। मंत्रालय में यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और अब इसे पंचायत स्तर तक पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने से पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेंगी। इससे आम नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकेंगी।

समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला

सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी कामों में मैनुअल प्रक्रिया को समाप्त किया जाए और डिजिटल माध्यम को अपनाया जाए। ताकि कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार हो सके।

ये खबर भी पढ़िए... मंदिर के नीचे चट्टान से टपक रहा बूंद-बूंद पानी, बुझा रहा लोगों की प्यास

जल संरचना की डिजिटल मैपिंग

सीएम ने कहा जल संरचनाओं की स्थिति जानने के लिए अलग-अलग ऋतुओं में सैटेलाइट की मदद से डिजिटल मैपिंग कराई जाएगी। इसका उद्देश्य जल संरक्षण को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझना और उसे बेहतर ढंग से प्रबंधित करना है। मुख्यमंत्री ने 27 अप्रैल को इंदौर में होने वाले आईटी कॉन्क्लेव की तैयारियों पर चर्चा के दौरान इस योजना की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़िए... जातिगत जनगणना और 27% OBC आरक्षण पर कांग्रेस का दबाव बढ़ा, मोहन यादव को पत्र लिखेंगे जीतू पटवारी

पुराने बावड़ियों के संरक्षण पर जोर

सीएम ने प्रदेश के चार प्रमुख शहर भोपाल, जबलपुर, सागर और उज्जैन में स्थित प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान जल स्रोतों के महत्व और उनके संरक्षण के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए।

ये खबर भी पढ़िए... सामान्य वर्ग को छोड़कर सबको नेता बनाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने जारी किया संविधान लीडरशिप प्रोग्राम

जल गंगा अभियान में बालाघाट आगे

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले ने अच्छा काम किया है। वहां अब तक 561 खेत तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। यह जानकारी बालाघाट कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को दी। सीएम ने इसकी सराहना की और कहा कि वे स्वयं ऐसे क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां अच्छा काम हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इस शहर से जुड़े तिरुपति लड्डू विवाद के तार, CBI ने दी दस्तक

अमृत सरोवर योजना में सिवनी आगे

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सिवनी जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां पर जल संरक्षण की दिशा में कुशल योजना और कार्यों के चलते सराहनीय परिणाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को इनाम और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

MP News सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश डिजिटल जल गंगा संवर्धन अभियान