खुशखबरी…एमपी में सरोगेसी की प्रक्रिया आसान, 10 दिन में मिलेगी मंजूरी

मध्यप्रदेश में सरोगेसी की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सरकार ने आवेदन समय सीमा 4 महीने से घटाकर 10 दिन कर दी है। अब दंपतियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
easy-surrogacy-process

easy-surrogacy-process

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार ने सरोगेसी प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं। पहले जहां आवेदन प्रक्रिया में चार महीने का समय लगता था, अब इसे घटाकर 10 दिन कर दिया गया है।

DELHI: सरोगेट मां रहती है कैलिफॉर्निया में, एम्ब्रियो एक्सपोर्ट करने हाईकोर्ट में याचिका दायर

सरोगेसी के नियम और वैज्ञानिक पहलू

सरोगेसी एक ऐसी चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें सरोगेट मां दंपति के बच्चे को अपनी कोख में पालती है। जन्म के बाद बच्चे पर उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं रहता।

भोपाल: Surrogacy परोपकार है या पैसे कमाने का जरिया, इस पर एक कमेटी नजर रखेगी

कौन बन सकता है सरोगेट मां?

सरोगेट मां बनने के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं:
सरोगेट मां दंपति की निकट संबंधी हो।
उसकी उम्र 25-35 वर्ष के बीच हो।
वह केवल एक बार सरोगेट बनी हो। 

मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

आवेदन प्रक्रिया और बदलाव

राज्य सरोगेसी बोर्ड की जगह अब स्टेट एप्रोप्रियेट अथॉरिटी फॉर एआरटी एंड सरोगेसी (SAA) आवेदन पर निर्णय लेगी। आवेदन डिजिटल होंगे और प्रक्रिया पारदर्शी होगी।

News Strike: BJP में साइडलाइन हो रहे हैं भूपेंद्र सिंह, क्या बयानों से बढ़ी मुश्किलें?

FAQ

सरोगेसी क्या है?
सरोगेसी एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें सरोगेट मां किसी अन्य दंपति के बच्चे को जन्म देती है।
मध्यप्रदेश में सरोगेसी प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
अब यह प्रक्रिया केवल 10 दिन में पूरी हो जाती है।
सरोगेट मां बनने के लिए क्या शर्तें हैं?
सरोगेट मां का दंपति की निकट संबंधी होना और 25-35 वर्ष के बीच उम्र होना जरूरी है।
सरोगेसी के लिए आवेदन प्रक्रिया में क्या बदलाव किए गए हैं?
आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे समय सीमा 4 महीने से घटकर 10 दिन हो गई है।
सरोगेट मां को क्या सुविधाएं दी जाती हैं?
मध्यप्रदेश में सरोगेट मां के लिए इंश्योरेंस राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज सरोगेसी सरोगेसी से पेरेेंट्स Surrogacy Process