मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। 29 जनवरी 2025 को भोपाल, सीहोर और मुरैना जिलों में एक साथ छापेमारी की गई। पीएमएलए, 2002 (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) में की गई इस कार्रवाई में ईडी को भारी मात्रा में अवैध संपत्ति और दस्तावेजों का पता चला।
छापेमारी में 25 लाख रुपए नकद, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां, 66 करोड़ से अधिक की अचल संपत्तियों के दस्तावेज और 6.26 करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) जब्त की गई। कंपनी के मालिक किशन मोदी और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध संपत्ति के मामलों में जांच चल रही है। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की है।
विभिन्न जिलों में चलाए गए छापे
भोपाल, सीहोर और मुरैना में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापों में ईडी ने कई परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कंपनी के मालिक किशन मोदी और उनके परिवार से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए। ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन की शिकायतों के आधार पर शुरू की थी।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी में जय श्री गायत्री फूड के ठिकानों पर ED का छापा
बरामद नकदी और लग्जरी गाड़ियां
तलाशी अभियान के दौरान ईडी को 25 लाख रुपए नकद, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां मिलीं। अधिकारियों का कहना है कि ये गाड़ियां कंपनी के संदिग्ध लेन-देन और अवैध आय से खरीदी गई थीं। इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार
66 करोड़ की अचल संपत्तियों का खुलासा
छापे में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि कंपनी और इसके मालिकों के पास 66 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है। इनमें कई जमीनें, प्लॉट और अन्य प्रॉपर्टी शामिल हैं। ईडी ने इन संपत्तियों को लेकर जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि ये संपत्तियां गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित की गई हैं।
6.26 करोड़ की एफडी के कागजात जब्त
ईडी ने तलाशी के दौरान कंपनी से 6.26 करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) भी जब्त की है। इन चल संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है ताकि कंपनी किसी भी प्रकार से इन्हें स्थानांतरित या उपयोग न कर सके। तलाशी में कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनमें कंपनी के वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों की जानकारी और संदिग्ध निवेश शामिल हैं। ईडी अब इन दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...
नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित 4 जगह ईडी की रेड
किशन मोदी और उनके परिवार पर शिकंजा
ईडी की जांच का मुख्य केंद्र कंपनी के मालिक किशन मोदी और उनके परिवार के सदस्य हैं। इन पर धनशोधन और गैरकानूनी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का आरोप है। जांच एजेंसी जल्द ही इनसे पूछताछ कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...
ईडी ने की पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
आगे की कार्रवाई का संकेत
ईडी के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस मामले में और भी छापेमारी हो सकती है। जांच के दौरान अन्य संबंधित कंपनियों और व्यक्तियों की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है।