ग्वालियर में केके अरोरा के घर से सोने की मूर्ति और रजिस्ट्रियां बरामद

ग्वालियर में ईडी की छापेमारी में रिटायर्ड सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर से सोने की मूर्ति और 50 से ज्यादा रजिस्ट्रियां बरामद की गईं। ईडी को अरोरा के घर से सोने की मूर्ति मिली, जिसका वेल्युएशन सराफा बाजार के विशेषज्ञों से कराया गया।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
ed raid in gwalior

ग्वालियर में केके अरोरा का घर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिटायर्ड सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सोने की मूर्ति, आभूषण, और 50 से अधिक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रियां बरामद की गईं।

ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार

सोने की मूर्ति का वेल्युएशन

सूत्रों के अनुसार, ईडी को अरोरा के घर से सोने की मूर्ति मिली, जिसका वेल्युएशन सराफा बाजार के विशेषज्ञों से कराया गया। यह मूर्ति और अन्य आभूषणों की जांच अभी जारी है।

जिस जगह मिला था सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना, वो जगह केके अरोरा की, ED घर पहुंची

प्रॉपर्टी दस्तावेजों की बरामदगी

ईडी ने अरोरा के घर से जमीन और प्रॉपर्टी से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए। यह छापेमारी उनके बिजनेस पार्टनर विनय हसांवनी के जमीन कारोबार की पुष्टि के लिए की गई थी।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 25 लाख की धोखाधड़ी, EOW की बड़ी कार्रवाई

भोपाल में ईडी की कार्रवाई

ईडी की अन्य टीमें भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल, इसके डायरेक्टर डॉ. श्याम अग्रवाल और एनएलआईयू परिसर में भी छापेमारी कर रही हैं। यहां से प्रॉपर्टी और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।

भूपेंद्र सिंह की चुनौती पर जीतू पटवारी का पलटवार, पूछा: "कब लेंगे राजनीति से संन्यास ?"

अरोरा का बयान

छापेमारी के बाद अरोरा ने पड़ोसियों से बातचीत में कहा कि उनका काम साफ था और वे गलत तरीके से फंसे हैं। उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर के कारण बदनामी झेलने की बात कही।

FAQ

ईडी ने ग्वालियर में किसके घर छापा मारा?
ईडी ने रिटायर्ड सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर छापा मारा।
छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ?
सोने की मूर्ति, आभूषण, और 50 से अधिक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रियां बरामद हुईं।
ईडी की भोपाल में क्या कार्रवाई चल रही है?
भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल, इसके डायरेक्टर और एनएलआईयू परिसर में छापेमारी की गई।
अरोरा ने क्या बयान दिया?
अरोरा ने कहा कि उनका काम साफ था और वे बिजनेस पार्टनर की वजह से फंसे हैं।
छापेमारी का मुख्य उद्देश्य क्या है?
प्रॉपर्टी और जमीन के लेन-देन से जुड़े मामलों की जांच करना।

 

ED मध्य प्रदेश ED raid एमपी हिंदी न्यूज सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा मामला KK Arora Gwalior Gold Idol