/sootr/media/media_files/2025/01/19/UtyaKnh61hDLJmfeulnl.jpg)
ग्वालियर में केके अरोरा का घर
ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिटायर्ड सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सोने की मूर्ति, आभूषण, और 50 से अधिक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रियां बरामद की गईं।
ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार
सोने की मूर्ति का वेल्युएशन
सूत्रों के अनुसार, ईडी को अरोरा के घर से सोने की मूर्ति मिली, जिसका वेल्युएशन सराफा बाजार के विशेषज्ञों से कराया गया। यह मूर्ति और अन्य आभूषणों की जांच अभी जारी है।
जिस जगह मिला था सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना, वो जगह केके अरोरा की, ED घर पहुंची
प्रॉपर्टी दस्तावेजों की बरामदगी
ईडी ने अरोरा के घर से जमीन और प्रॉपर्टी से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए। यह छापेमारी उनके बिजनेस पार्टनर विनय हसांवनी के जमीन कारोबार की पुष्टि के लिए की गई थी।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 25 लाख की धोखाधड़ी, EOW की बड़ी कार्रवाई
भोपाल में ईडी की कार्रवाई
ईडी की अन्य टीमें भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल, इसके डायरेक्टर डॉ. श्याम अग्रवाल और एनएलआईयू परिसर में भी छापेमारी कर रही हैं। यहां से प्रॉपर्टी और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
भूपेंद्र सिंह की चुनौती पर जीतू पटवारी का पलटवार, पूछा: "कब लेंगे राजनीति से संन्यास ?"
अरोरा का बयान
छापेमारी के बाद अरोरा ने पड़ोसियों से बातचीत में कहा कि उनका काम साफ था और वे गलत तरीके से फंसे हैं। उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर के कारण बदनामी झेलने की बात कही।